उत्तरकाशी। क्या हो जब कुबेर ही आपकी जमा पूंजी में सेंधमारी कर दें। ऐसा ही किया एक पोस्ट मास्टर ने। गरीबों की गाढ़ी कमाई पर इस पोस्ट मास्टर ने डाका डाल दिया और डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम हड़प ली। खास बात तो है कि हड़पी गई सारी की सारी रकम की एंट्री पोस्ट मास्टर ने ग्रामीणों की पासबुक में कर रखी थी। मामला उत्तरकाशी के डूंडा ब्लॉक के थाती धनारी ब्लॉक का है।
उड़ाई गई रकम 18 गांवों के करीब 1500 ग्रामवासियों की है। दरअसल, मामला तब खुला जब बीते मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ज़िला मुख्यालय पहुंचे और डीएम से शिकायत की। साथ उनकी गाढ़ी कमाई वापस दिलाने व आरोपी को गिरफ़्तार करने की मांग की। बताया गया कि डूंडा ब्लॉक के थाती धनारी गांव में पोस्ट ऑफिस है, जिसमें लोग कई सालों से अपने बचत खाते में कन्या धन योजना, विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन समेत अन्य योजनाओं के पैसे जमा कर रहे थे। पोस्टमास्टर धर्म शाह गांव वालों की रकम को उनके खाते में जमा करने के बजाय उड़ाता रहा और दिखावे के लिए ग्रामवासियों की पासबुक में एंट्री करता रहा। चूंकि गांवों में लोगों को कैश की जरूरत यदाकदा ही पड़ती है तो खाते से पैसे भी यदाकदा ही निकाले जाते हैं, लेकिन जब उसके इस गोलमाल की ख़बर फैली तो कुछ ग्रामीण पैसे निकालने पहुंच गए। पता चला कि उनके खातों में 90 फ़ीसदी धनराशि तो जमा ही नहीं हुई थी। पोस्ट मास्टर पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। फिलहाल मामले की जांच रेग्युलर पुलिस ने शुरू कर दी है।

