हल्द्वानी। दारू पीकर पैसों का रौब झाड़ना एक साहब को थोड़ा भारी पड़ गया। नशे में बीच रोड 5 लाख की गड्डी लहरा रहे इन साहब को कुछ वक्त तक पुलिस की मेहमाननवाजी झेलनी पड़ी।
आनंद सिंह नयाल (56) भगवानपुर कठघरिया हल्द्वानी में रहते है। वह अल्मोड़ा स्थित बीएसएनएल से अवर अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बताया जाता है कि बीते सोमवार को उन्हें एक जमीन का सौदा करना था। इसके लिए उन्होंने बैंक से 5 लाख रुपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद साहब मयखाने जा पहुंचे, पौव्वा गटका और टल्ली होकर सड़क पर आ गए। तभी उन्हें अपने अमीर होने का एहसास हुआ और फिर जेब से 5 लाख की गड्डी निकाल कर हवा में लहराने लगे, साथ ही कदम और जुबान भी लहर रही थी। ऐसे में उन्हें कोई लूट भी सकता था। एक राहगीर ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस उन्हें थाने ले और परिजनों को बुला लिया। जिसके बाद पैसे और साहब को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।