नैनीताल। देश की राजधानी दिल्ली में अपना दम दिखा चुकी आम आदमी पार्टी ने अब उत्तराखंड में न सिर्फ कदम जमा लिए हैं, बल्कि आगामी चुनाव में जीत का दंभ भी भर रही है।
आप के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप दुम्का की अध्यक्षता में मॉल रोड स्थित होटल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल सिंह रावत ने ऑक्सीमीटर अभियान सफ़ल बनाने वाले ऑक्सी मित्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, पिछले 20 सालों से बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड को ठगा है। जनता मूलभूत सुविधाओं की बात कर रही है और मूलभूत सुविधा देने वाली आम आदमी पार्टी इस बार पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में आएगी। अध्यक्षता कर रहे दुम्का ने कहा कि इस बार चुनाव पैसों से नहीं प्रेम से जीता जाएगा। नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि जिस तरह राज्य स्थापना के लिये लड़ाई लड़ी थी अब राज्य निर्माण के लिए लड़ना होगा। सभा को विनोद तिवारी, श्रीकांत घिल्डियाल, शान अख्तर, कमल दुर्गापाल, उमेश तिवारी, संदीप भटनागर व महेश चंद्र आर्या ने सभा को सम्बोधित किया। संचालन विनोद कुमार ने किया।
22 कार्यकर्त्ता हुये सम्मानित
कोरोना काल में लोगों की सेवा करने के लिये सुनील कुमार, विद्या देवी, सतनाम सिंह, शान अख्तर, हरीश सिंह बिष्ट, राम नारायण, देवेंद्र चंद्र आर्या, विक्रम सिंह, हृतिक कुमार, मोहन चंद्र उपाध्याय, सनी सेलवान, नईम अहमद, नवीन चंद्र उप्रेती, सूरज कुमार, राजेंद्र आर्या, अर्चना भटनागर, अमन कुमार, रूबल ठाकुर, मुकेश कुमार, बब्लू कुमार, गोधन सिंह जलाल, व खुर्शीद हुसैन को सम्मानित किया गया।
इन्होंने ग्रहण की सदस्यता
नैनीताल विधानसभा -58 क्षेत्र के
प्रभारी प्रदीप दुम्का, भीमताल विधानसभा से संदीप भटनागर, भवाली नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, नैनीताल नगर अध्यक्ष शाकिर अली, हाई बार एसो. के पूर्व महासचिव विनोद तिवारी, अधिवक्ता आईडी पालीवाल, जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, नगर मंत्री विजय साह, नईम अहमद, देवेंद्र आर्य, सुनील कुमार, विद्या देवी, किशन लाल, कमल दुर्गापाल, सुशील कुमार, मोहक, आर सी पंत, अजय कुमार, आई डी पालीवाल, राम नारायण, अकरम अली, हर सिंह बिष्ट, मो बुरहान उर्फ़ शान अख्तर, खड़क सिंह, उमेश तिवारी, नवीन चंद्र उप्रेती, गंगा सिंह, सतनाम सिंह, संजय कुमार, सुनीता आर्या, हल्द्वानी से युवा नेता दीपेश पांडे, पदम् के साथ प्रकाश पांडे, शीराज़ अहमद, मोहित, रघुवीर सिंह रावत, नईम अख्तर, अतीक हुसैन, व उमा शंकर मिश्रा ने आम आदमी पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की।