डीडीसी, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में बलात्कार की एक और घटना से माहौल गया है। इस दफा निशाना बनी एक 8 साल की मासूम। हवसी मासूम को खेत में खींच ले गया। उसके साथ बलात्कार किया और मुंह मे गन्ना ठूंस दिया। मासूम को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया है। मामला खुदागंज थाना इलाके की है।
पता लगा कि 8 साल की बच्ची अपने दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर खेल रही थी। खेल-खेल में बच्ची दूसरे बच्चों के साथ धान की बाली बीनने चली गई। वहां पहले से ही गांव का एक युवक अमित मौजूद था। उसने बच्ची को जबरन खेत में खींच लिया और उसके साथ बलात्कार किया। बच्ची जब दर्द से चीखने-चिल्लाने लगी तो आरोपी ने बच्ची के मुंह मे गन्ना ठूंस दिया और मौके से फरार हो गया। बच्ची लहूलुहान हालत में पड़ी दर्द से कराह रही थी। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए भेजा। हरकत में आई ओकुस ने आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।