दिल्ली। व्हाट्सएप लगातार खुद को बेहतर बना रहा है। इसके लिए व्हाट्सएप कुछ फीचर्स में बदलाव तो कुछ ने फीचर्स के साथ लोगों के बीच आ रहा है। अब ऐसा ही एक फीचर लॉच होने को तैयार है। इस फीचर के तहत अब आपके व्हाट्सएप मैसेज 7 दिन बाद खुद ही डिलीट हो करेंगे।
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने फेसबुक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने नए Disappearing Messages फीचर को पेश करने की जानकारी शेयर की है। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार Disappearing Messages यूजर्स के पुराने मैसेज व चैट को पढ़ने के बाद अपने आप डिलीट कर देगा और वो भी 7 दिनों के भीतर। यह फीचर बिल्कुल जीमेल, टेलीग्राम और स्नैपचैट पर मौजूद फीचर की तरह ही काम करता है। अगर आप इन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं तो आपको जरूर पता होगा कि इनमें Disappearing फीचर पहले से मौजूद है। अगर आप इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp अकाउंट में जाकर इसे एक्टिव करना होगा। अगर आप Disappearing Messages फीचर को ऑन करते हैं तो आपकी चैट 7 दिनों के भीतर अपने आप गायब हो जाएगी। यदि आप अपने चैट को गायब नहीं करना चाहते तो इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं। यह सुविधा वन टू वन चैट पर उपलब्ध होगी। लेकिन किसी ग्रुप में यह फीचर पूरी तरह से एडमिन के कंट्रोल में होगा।