हैदराबाद, डीडीसी। बदन पर सेना के मेजर की वर्दी, हाथ में रूल, महंगी गाड़ी देख कर कोई भी अपनी लड़की ऐसे शख्स से ब्याहने को तैयार हो जाएगा। इस शख्स ने किया भी ऐसा। एक-दो नही बल्कि पूरे 17 लड़कियों से शादी का वादा किया और 6 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे डाला। हालांकि अब आरोपी 9वीं फेल फर्जी सेना का मेजर सलाखों के पीछे है।
आरोपी आंध्र प्रदेश के केलंपल्ली गांव का रहने वाला श्री निवास चौहान उर्फ श्रीनू नायक है। 40 की उम्र पार कर चुका आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है, जो इंटरमीडिएट का छात्र है। पत्नी अपने बेटे के साथ आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रहती है। जबकि आरोपी हैदराबाद के सैनिकपुरी में रहता था और खुद को सेना का मेजर बताता था। मैरिज ब्यूरो, रिश्तेदार और दोस्तों के जरिये आरोपी अपने शिकार की तलाश करता था। खुद न सिर्फ मेजर बल्कि कुंवारा भी बताता था। लोगों को उस पर भरोसा हो जाए, इसलिए वह खुद को नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे का बताता था और कहता था कि वह हैदराबाद रेंज में मेजर है। लड़की और लड़की वालों पर और प्रभाव बनाने के लिए वह नकली पिस्टल, वर्दी, आईडी कार्ड और लग्जरी गाड़ियां दिखता था। जब लड़की और लड़की वाले उसके प्रभाव में आ जाते तो वह आसानी से उनसे मोटी रकम ऐंठता और फरार हो जाता। ऐसे करके उसने 17 लोगो को अपना शिकार बनाया और साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा की रकम ठग ली। पुलिस मुखबिर के जरिये आरोपी के घर तक पंहुची। दबिश के दौरान आरोपी धर लिया गया। आरोपी के घर से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, सेना के मेजर की 3 वर्दी, 3 नकली पिस्तौल, एक फर्जी आर्मी की आईडी, 80 हजार से ज्यादा की नगदी, फर्जी दस्तावेज, 3 कारें बरामद की है। बताया जा रहा है कि जिस घर मर आरोपी रहता है वो भी ठगी की रकम से खरीदा गया है।