
– बरेली में धर्म बदल कर मुस्कान ने टेंपो वाले संग रचाया ब्याह
3 Divorce and Halala News, DDC : बरेली में प्यार के बीच मजहब की दीवार आ गई। घरवालों की बात मानती तो 3 तलाक और हलाला के खौफ से मर जाती। मुस्कान अली ने मजहब और परिवार को दरकिनार अर्जुन से ब्याह रचा लिया और 7 फेरो ने उसे 3 तलाक और हलाला के डर से मुक्ति दे दी।
बरेली के एक आचार्य के सामने बदायूं के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी अर्जुन सागर ने गुराई उझानी निवासी मुस्कान अली को हमसफर बना लिया। पहले मुस्कान का शुद्धिकरण कर उसे मुस्कान सागर नाम दिया गया। फिर अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने 7 फेरे लिए।
आचार्य ने बताया कि दोनों के बालिग थे, जिसके बाद ही विवाह कराया गया है। मुस्कान ने बताया कि उसका और अर्जुन का गांव पड़ोस में है। दोनों चार साल पहले मिले और दोनों में प्यार हो गया।
प्यार परवान चढ़ा, लेकिन मजहब की दीवार आड़े आ गई। मुस्कान के घरवाले शादी कराने को तैयार नहीं थे। मुस्कान पर बंदिशें लगाई, लेकिन चोरी-छिपे बात होती रही। दोनों ने घर छोड़कर शादी का फैसला लिया।
मुस्कान ने बताया कि तीन तलाक और हलाला जैसी बातों से डर लगता था। उसे हिंदू धर्म में पहले से ही आस्था थी। हिंदू धर्म अपनाने से इस डर से मुक्ति मिल गई है। अर्जुन ने बताया कि वह मुस्कान को पूरा सम्मान देंगे।