
– हल्द्वानी कोतवाली के एसएचओ हरेंद्र की तहरीर पर लिखी गई रिपोर्ट
हल्द्वानी, डीडीसी। अग्निपथ योजना के खिलाफ हल्द्वानी की सड़क पर उग्र प्रदर्शन करने वाले 400 उन्मादियों पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर उन्मादियों के शिनाख्त कर रही है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट हल्द्वानी कोतवाली के एसएचओ हरेंद्र सिंह चौधरी की तहरीर पर दर्ज कर की गई है।
दर्ज रिपोर्ट में एसएचओ हरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि आर्मी भर्ती का विरोध कर रहे लोगों के लिए पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे। 17 जून की सुबह 100 से 150 लोगों की भीड़ रामलीला मैदान से निकली, जिन्हें ओके होटल पर रोक कर समझाने की कोशिश की गई,
लेकिन एक गुट उग्र होकर मटरगली से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनिया की ओर निकल गया और तिकोनिया पहुंचने पर इनकी संख्या 300 से 400 के करीब हो गई। इन लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आम राहगीर, एंबुलेंस, मरीज और तीमारदारों को रोककर सरकारी गमले और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया।
भीड़ ने राहगीरों से अभद्रता, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों से धक्का-मुक्की की गई। जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों को चोटें भी आईं। प्रदर्शनकारी छोटे-छोटे गुटों में बंटकर नैनीताल रोड, वर्कशाप लाइन, नवाबी रोड, ठंडी सड़क की ओर भाग गए।
सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने भय का महौल पैदा कर दिया। जिससे घबराकर लोगों ने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। एसएचओ की तहरीर पर भीड़ में शामिल 300 से 400 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147, 149, 332, 342, 353, 427, 504 व 7 क्रिमिनल लाँ (अमेन्डमेन्ट) एक्ट के रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।