– भीमताल में पशुपालन विभाग का बड़ा बाबू है मृतक और महिला चपरासी
हल्द्वानी, डीडीसी। होटल के एक कमरे में अपने ही विभाग के अफसर की लाश के साथ महिला मित्र ने सोते-सोते पूरी रात गुजार दी। सुबह उसकी आंख खुली तो होश फाख्ता हो गए। बगल में बिस्तर पर अफसर मृत पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने अफसर की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि अफसर की महिला मित्र से पूंछताछ की जा रही है।
छुट्टी लेकर हल्द्वानी आए थे बड़े बाबू
मल्लीताल भीमताल निवासी दिनेश लाल (55) पुत्र गोविन्द लाल आर्या भीमताल में परिवार के साथ रहते थे और पशु पालन विभाग भीमताल में बड़े बाबू के पद पर तैनात थे। बताया जाता है कि मंगलवार को वह छुट्टी पर थे और घूमने के लिए हल्द्वानी आए थे। उन्होंने यहां अपनी 45 वर्षीय महिला मित्र को भी बुलाया था। ये महिला मित्र पौढ़ी की रहने वाली है और पौढ़ी में ही पशु पालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।
महिला मित्र ने कई बार उठाया, लेकिन नही उठे बड़े बाबू
हल्द्वानी रोडवेज के पास तिवारी होटल में दिनेश लाल ने एक कमरा लिया था, जहां दोनों साथ रुके थे। बुधवार सुबह जब महिला मित्र सो कर उठी तो दिनेश लाल बिस्तर पर बेसुध पड़े थे। महिला ने मित्र के कई बार बुलाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसके होश फाख्ता हो गए। तुरंत ही महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में कोतवाल अरुण कुमार सैनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे।
शराब पी और फिर खाई ह्रदय रोग की दवा
पुलिसिया पूछताछ में दिनेश लाल की महिला ने मित्र ने बताया कि दोनों होटल के एक ही कमरे में रुके थे। रात दिनेश ने होटल में शराब पी थी और शराब पीने के बाद उन्होंने ह्रदय रोग से संबंधित कुछ दवाएं खाईं थी। जिसके बाद वो सो गए। अगली सुबह सो कर उठी तो दिनेश सोए हुए थे। जब कई बार बुलाने और हिलाने पर भी उनकी आंख नहीं खुली तो सूचना पुलिस को दी।
पति की मौत पर मिली थी महिला को नौकरी
बड़े बाबू दिनेश लाल किसी विभागीय काम से हल्द्वानी नहीं आए थे। बल्कि मंगलवार को वह छुट्टी पर थे। यानी वह अपने निजी काम से हल्द्वानी आए थे। रात होटल में जो महिला मित्र दिनेश के साथ थी। बताया जाता है कि वो शादीशुदा है, लेकिन काफी समय पहले उसने अपने पति से तलाक ले लिया था। पुलिस इस मामले में महिला से पूछताछ में जुटी है।
फिलहाल हिरासत में रहेगी बड़े बाबू की महिला मित्र
मामले में पुलिस ने मृतक की महिला मित्र को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। हालांकि अभी इस मामले में परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।