
– जेल में बंद शातिर के खिलाफ किच्छा की महिला ने लिखाई रिपोर्ट
हल्द्वानी, डीडीसी। हल्द्वानी से दिल्ली तक सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बागेश्वर के शातिर दुष्कर्मी ठग चारु पर एक और एफआईआर दर्ज की है। ठगी का ये मामला साढ़े पांच लाख रुपये का है और किच्छा में रहने वाली एक महिला ने चारु के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है।
बता दें कि बीती 11 जनवरी को पुलिस ने चारु चन्द्र जोशी निवासी गरुड़ थाना बैजनाथ बागेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चारू यहां हल्द्वानी में फ्रैन्ड्स कालोनी दोनहरिया में रहता था। चारू ने कई महिलाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की। जबकि कुछ महिलाओं के साथ उसने दुष्कर्म भी किया। ठगी के इस मामले में एक डॉक्टर, नर्स और कुछ पुलिस वाले भी शामिल हैं।
फिलहाल तो शातिर ठग चारू जेल में बंद है और इस बीच पुलिस को चारू के खिलाफ शांतिपुरी किच्छा की रहने वाली निशा कोरंगा ने तहरीर दी और आरोप लगाया कि उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 5.30 लाख की रकम ऐंठ ली। काफी वक्त गुजरने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़िता ने अपने पैसे मागे। इस पर आरोपी चारू ने उे चेक थमा दिए और जब चेक बैंक में लगाया गया तो बाउंस हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज कर ली है।