– क्राइम मीटिंग में एसएसपी नैनीताल ने थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश, पीड़ित की कॉल पर तत्काल कार्रवाई को कहा

हल्द्वानी, डीडीसी। पहाड़ पर रात के सफर पर नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने पाबंदी लगा दी है। उन्होंने थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारी को इस बाबत रात्रि चेकिंग के निर्देश दिए हैं। हालांकि आवश्यक कार्य से आने-जाने वालों को इस पाबंदी से राहत दी जाएगी।

एसएसपी पंकज भट्ट ने शनिवार को कोतवाली सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में पहाड़ पर रात्रि सफर पर पाबंदी के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गैंगस्टर एक्ट, एसआर मामलों में कार्रवाई करते हुए नकबजनी, लूट और चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अधिक से अधिक माल बरामदगी के लिए कहा।

थाना प्रभारियों को टीम बनाकर वांछित और इनामी अपराधी पकड़े के निर्देश दिए। साथ कहा, सभी थाना प्रभारी 24 घंटे संपर्क में रहें और पीड़ित की कॉल पर तत्काल कार्रवाई करें। गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम/यातायात डॉ जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, संयुक्त निदेशक विधि हीरा सिंह राणा, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी और इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।

सराहनीय कार्य करने वालों को मिला प्रशस्ति पत्र
हल्द्वानी। एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई प्रभात आगरी, एसआई आसिफ खान, का. चंदन मर्तोलिया, का. दिनेश नगरकोटी, का. प्रकाश पांडेय थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here