– बिना हेलमेट फर्राटा भर रहा बुलेट सवार को रोकने पर बौखलाया
हल्द्वानी, डीडीसी : बनभूलपुरा के बिगड़ैल बुलेट सवार ने चेकिंग पर दरोगा को निकले दरोगा को बीच सड़क पीट दिया। बिना हेलमेट फर्राटा भर रहा बुलेट सवार युवक रोकने से बौखला गया था। उसने न सिर्फ दरोगा को पीटा, बल्कि उसका हाथ मोड़ा और बिल्ला नोंचते हुए उसे धमकाया भी। बुलेट सवार को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। अंत में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। जिसके बावजूद आरोपी बमुश्किल काबू में आया।
दो सवार, दोनों बिना हेलमेट
बनभूलपुरा थाने के एसआई मनोज यादव हमराह कांस्टेबल सुनील कुमार के साथ बीते सोमवार को गश्ती चेकिंग पर थे। चालान मशीन हाथ में लिए दरोगा मनोज वाहन चेकिंग करते हुए ताज चौराहे से भारद्वाज तिराहे की ओर जा रहे थे। तभी सूर्या होटल के पास सामने से बुलेट संख्या यूके 04 एडी 3995 आती दिखाई दी, जिस पर सवार दो युवक बिना हेलमेट थे।
चाबी छीन कर की भागने की कोशिश
बिना हेलमेट बाइक चलाते देख दरोगा मनोज ने उन्हें रोक लिया और यातायात नियमों के उलंघन का हवाला देते हुए चालान की बात कही। इतना सुनते ही बुलेट सवार ने आपा खो दिया और पुलिस कर्मियों से बदसलूकी पर उतारू हो गया। युवक ने दरोगा के हाथ से चाबी छीन कर मय बुलेट के भागने की कोशिश की, लेकिन वह जा नहीं सका।
बमुश्किल थाने ले जाया गया बिगड़ैल
जिसके बाद उसने दरोगा और सिपाही के साथ हाथापाई शुरू कर दी। दरोगा की वर्दी पर लगा बिल्ला नोंच कर फेंक दिया। युवक को बेकाबू होता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। हालांकि युवक को काबू करना फिर भी मुश्किल हुआ। बमुश्किल उसे 112 पुलिस वैन में डाल कर बनभूलपुरा थाने लाया गया।
थाना देखते ही निकली सारी हेकड़ी
थाना देखते ही युवक की हेकड़ी निकल गई और वह पुलिस के सामने हाथ-पैर जोड़ने लगा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम किदवईनगर बनभूलपुरा निवासी अनस पुत्र जफर अहमद बताया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि एसआई मनोज यादन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बिल्ला खींच कर बोला, तू मुझे जानता नहीं अभी
हल्द्वानी : पुलिस के मुताबिक बिना हेलमेट बुलेट चला रहे अनस को रोक कर उससे ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागज मांगे गए, जिन्हें वो दिखा नहीं सका। उल्टा रौब गांठने लगा। अनस ने पहले तो बुलेट समेत भागने की कोशिश की, लेकिन जब भाग नहीं सका तो दरोगा मनोज की वर्दी पर लगे बिल्ले को खींचकर दरोगा का नाम लेते हुए बोला कि तू मुझे जानता नही। मैं यहीं लोकल का हूं और तू यहां चेकिंग कैसे कर रहा है।