
– बाँदा में दिलदहला देनी वाली वारदात, शादीशुदा प्रेमी गिरफ्तार
बांदा, डीडीसी। उत्तर प्रदेश के बाँदा में शादीशुदा से प्यार लत बन गया। प्रेमिका जिंदगी साथ गुजारने पर आमादा हो गई। कहा, अब शादी करो या जान से मार दो। पत्नी और प्रेमिका के बीच फंसे शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका को रास्ते से हटा दिया। उसने हंसिया से प्रेमिका का गला रेत डाला। पुलिस ने फरार प्रेमी को गिरफ्तार का आलाकत्ल बरामद कर लिया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र में 15 दिसंबर की रात भोला देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके शादीशुदा प्रेमी शिवम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हसिया और मृतका का दुपट्टा बरामद किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका उसपर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा था। 15 दिसंबर की रात मृतका का प्रेमी शिवम से झगड़ा हुआ।
मृतका ने कहा कि अब मुझसे भी शादी करो या फिर मार डालो। इसके बाद आरोपी ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले में पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पिछले एक महीने से पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लगी थी।
पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले शिवम नाम के युवक ने शादीशुदा होते हुए भी एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे मिलने जुलने लगा। प्यार परवान चढ़ा तो साथ जीने मरने की कसमें भी खा ली। शिवम के बिन रहना मुश्किल हुआ तो मृतका ने शिवम से शादी को कहा। इसकी भनक शिवम की पत्नी को लग चुकी थी। खुद को दोनों तरफ से फंसता देख शिवम ने प्रेमिका को रास्ते से हटने की योजना बना ली।
पुलिस के मुताबिक 15 दिसंबर की शाम के वक्त लड़की हत्यारे शिवम की कॉस्मेटिक की दुकान पहुंची और बातचीत के लिए घर बुलाया। जिसके बाद शिवम युवती के घर पहुंचा। इस बीच दोनों में कहासुनी हो गई। मृतका भोला देवी ने कहा कि जब तुम शादीशुदा थे तो तुमने मुझसे प्रेम का झूठा नाटक क्यों किया? अब मुझसे भी शादी करो। इससे नाराज होकर प्रेमी शिवम ने हसिया उठाकर युवती का गला रेत दिया।