– किसी ने कहा देवता, किसी ने कहा श्राप, चिकित्सक बोले-रेयर बीमारी

हरदोई, डीडीसी। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक विचित्र बच्चे का जन्म कौतुहल का विषय बन गया। कोई इसे देवता मान बैठा तो कोई श्राप से जनमा बच्चा बताने लगा। बच्चे के पूरे शरीर पर काले और घने बाल है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा के मुताबिक यह बच्चा ज्वाइंट कंजेनाइटल मिलैनोसाइटिक नीवस नामक रेयर बीमारी से ग्रसित है। देश में इस बीमारी से ग्रसित कुछ एक बच्चे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत बच्चे के इलाज का फैसला लिया है। बच्चे को लखनऊ ले जाया जाएगा।

मस्से और घने कालों से भरा है शरीर का 70 फीसदी हिस्सा
बच्चे के शरीर का 70 फीसदी हिस्सा मस्से और काले घने बाल से भरा है। प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। चूंकि बच्चा रेयर किस्म की बीमारी से ग्रसित है, इसलिए तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। अधिकारियों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत कराने का फैसला किया है। इसके लिए जल्द ही इस बच्चे को लखनऊ ले जाया जाएगा।

बच्चे को देखने के लिए उमड़ी भीड़
अजीब तरह के बच्चे की जन्म की खबर पल भर में पूरे जिले में फैल गई। दूर-दूर से लोग इस बच्चे को देखने के लिए पहुंचने लगे। बच्चे को लेकर लोगों में तरह तरह की अफवाहें फैलने लगीं। कोई इसे अवतारी पुरूष बता रहा है तो कोई इसे ईश्वर का कोप। हालांकि डॉक्टरों ने बताया है कि इस बच्चे में गंभीर बीमारी है। फिलहाल कोई खतरा नहीं है। बच्चे का इलाज लखनऊ में केजीएमसी में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here