– दिल्ली से लौटते वक्त गाजियाबाद में डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार
हल्द्वानी, डीडीसी। दिल्ली से हल्द्वानी लौट रहे भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जोरदार टक्कर से कार सड़क पर कई बार पलटी। जिससे कार में सवार महेंद्र अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रानीखेत से तैयारी कर रहे महेंद्र अधिकारी
रानीखेत विधानसभा सीट से उम्मीदवारी कर रहे महेंद्र अधिकारी हल्द्वानी स्थित नवाबी रोड कलावती चौराहे पर रहते हैं। महेंद्र की पत्नी रेनू अधिकारी भाजपा सरकार में दर्जा मंत्री रह चुकी हैं। बताया जाता है कि बुधवार को महेंद्र अधिकारी अपने दो साथियों के साथ किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गए थे।
कोहरे की वजह से डिवाइडर से टकराई कार
शुक्रवार सुबह वह अपनी कार से हल्द्वानी के लिए निकले थे, लेकिन मौसम बेहद खराब था। वह अभी गाजियाबाद पहुंचे थे कि कोहरे की वजह से कार चालक डिवाइडर को नहीं देख सका और कार डिवाइडर से टकरा गई। जोरदार टक्कर से कार सड़क पर कई बार पलटी। जिससे कार सवार महेंद्र अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए।
दिल्ली के अस्पताल में चल रहा इलाज
राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य में जुटे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां से इलाज के लिए उन्हें दिल्ली भेज दिया गया। बताया गया कि महेंद्र के एक हाथ और एक पैर में फ्रैक्चर है। बता दें कि महेंद्र अधिकारी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में रानीखेत से दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी से उन्हें टिकट नहीं मिला। इधर, हादसे की सूचना के बाद हल्द्वानी और रानीखेत में मौजूद उनके समर्थक स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।