– खैरना के पास रामगढ़ पुल पर हुआ भीषण हादसा
रानीखेत, डीडीसी। रानीखेत से सवारियां भर निकली रानीखेत डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई। रानीखेत जिले की सीमा पार करने से पहले ही बस के ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित बस ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत सिर्फ इतनी रही कि हादसे में कोई हताहत नही हुआ, लेकिन कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।
– बताया जाता है कि आज दोपहर रानीखेत डिपो की बस संख्या UK 07 PA 3155 सवारियां भर कर दिल्ली के लिए निकली थी। बस अभी भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर स्थित रामगढ़ पुल से कुछ पहले ही पहुंची थी कि तभी उसके ब्रेक फेल हो गए। लाख जतन के बावजूद चालक बस पर काबू नही कर सका और अनियंत्रित बस ने एक के बाद एक 4 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद अनियंत्रित बस पुल की रेलिंग से टकरा कर रुक गई। इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इधर, हादसे के बाद लोगों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। गनीमत सिर्फ इतनी रही कि बस खाई की ओर नही गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।