– हत्या के बारे में ससुरालियों से पूछताछ कर रही है पुलिस, पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

हल्द्वानी, डीडीसी। भीमताल थानाक्षेत्र के चंदन हत्याकांड से अवैध संबंध की बू आ रही है। ये वही चंदन है जिसकी तेजाब से झुलसी लाश उसी की ससुराल के पास जंगल मे मिली थी। मामले में दो लोगों को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के बाद अब एसपी क्राइम और एसओजी ने घटना के खुलासे के लिए भीमताल में डेरा जमा लिया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों का एंगल पुलिस को बेहद पुख्ता लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने ससुरालियों और चंदन के करीबियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

बीते माह एक जून को गोनियारो गांव निवासी चंदन घर से अपनी ससुराल के लिए निकला था और फिर लौट कर नहीं आया। छह जून को उसकी लाश ससुराल के पास डूंगरी गांव के जंगल में मिली। चंदन का शव तेजाब से जला हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए ये केस को सिविल पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया।

हालांकि करीब एक माह गुजर जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो सका। दो लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के बाद अब पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांवड़ मेले से लौटे एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र ने खुद भीमताल में डेरा जमा लिया है। साथ ही एसओजी टीम चंदन की पत्नी और ससुरालियों के साथ चंदन के करीबियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि दस दिनों में पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट भी जाएगी। जिससे मामले के खुलासे में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here