
– कर्नाटक से आई हैरान करने वाली वारदात, हिरासत में हत्यारा पिता
मंगलुरु, डीडीसी : कर्नाटक (Karnataka Crime News) के दक्षिण कन्नड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाप को बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हत्या की वारदात को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि बाप को चिकन खाने को नही मिला।
चिकन करी नहीं मिलने पर पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने 32 साल के बेटे की पिटाई डंडे से कर दी और उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना जिले के सुलिया तालुक के गुट्टीगर में हुई.
मृतक की पहचान शिवराम के रूप में की गई है। घर में बनी चिकन करी खाने के मुद्दे पर उसका अपने पिता शीना के साथ विवाद हुआ। फिर पिता ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। बात बेहद मामूली सी थी कि जब शिवराम का पिता घर लौटा तब तक घर में बनी चिकन करी समाप्त हो गई थी। इस पर शीना ने अपने बेटे शिवराम से झगड़ा किया। इसके बाद शीना ने गुस्से में आकर अपने बेटे को डंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया।