– स्वस्थ जीवन के लिए लोगों ने चलाया वृहद सफाई और पौधरोपण अभियान
कानपुर, डीडीसी। प्रकृति में में पेड़ रहेंगे तो इंसान का जीवन बचेगा और स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना भी जरूरी है। इस मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए 3 अक्टूबर को विश्व बैंक कालोनी स्थित बी सेक्टर के प्राथमिक विद्यालय के पार्क में स्थानीय नागरिकों वृहद अभियान चलाया। लोगों ने सिर्फ पार्क का कचरा साफ किया, बल्कि पार्क में फलदार और आयुर्वेदिक महत्व वाले पौधे भी रोपे।
सफाई से रहेंगे तो बीमारियों से बचेंगे
इस मौके पर क्षेत्र के प्रदीप निगम ने कहा कि हम लोग साफ रहेंगे तो कई बीमारियों से बच सकेंगे। साथ ही बिना पेड़-पौधों के जीवन की कल्पना नहीं का जा सकती है। इंसान को जिंदा रहने के लिए आक्सीजन की जरूरत पड़ती है, जो पेड़-पौधों से ही मिलती है।
वरिष्ठ साहित्यकार ने बताया रोपण और रखरखाव कैसे होगा
इस आयोजन में अमरूद, आम, नीम, पाम, जामुन, मीठी नीम, पीपल, बरगद आदि कई आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार हरि नारायण तिवारी ने पौधारोपण की कार्यशैली तथा उसे जीवित रखने की अनूठी बातें बताई। उन्होंने बताया कि इसका रोपण तथा रखरखाव कैसे किया जाता है।
इन लोगों ने दिया अपना सहयोग
इस मौके पर डा. सतीश गुप्ता, अमर सिंह, पीयूष तिवारी, मुकेश वर्मा, राजेश दुबे, राकेश भट्ट, शिवशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।