– रात सोते वक्त सांप काटने के बाद मां ने बेटी को पिलाया था भूखी बेटी को दूध

Mother and baby died due to snake bite, DDC : रात सोते वक्त मां लक्ष्मी देवी (28) को सांप ने डस लिया और शायद मां को लगा कि किसी कीड़े ने काटा। इसबीच आठ माह की दुधमुंही बेटी रुपाली भूख से रोने तो मां ने अपना दूध पिला दिया। इसके बाद दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। पहले बच्ची ने दम तोड़ा और फिर अस्पताल में मां की भी तड़पकर मौत हो गई। लखनऊ के गोंडा हुई इस घटना से हर कोई हैरत में है।

नौवागांव गांव निवासी राधेश्याम यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी (28) अपनी आठ माह की दुधमुंही बेटी रुपाली के साथ घर के कमरे में सो हुई थी। देर रात तकरीबन तीन बजे लक्ष्मी को जहरीले सांप ने काट लिया। इसी बीच उसकी बेटी रुपाली भूख से रोने लगी तो उसने बेटी को अपना दूध पिला दिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ गई। बेटी के रोने की आवाज व लक्ष्मी की चीख सुनकर राधेश्याम की नींद खुल गई। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी भी पहुंचे तो डेहरी के पास कोबरा सांप दिखा। लोगों ने कोबरा को मारने की कोशिश की, लेकिन वह भाग गया।

राधेश्याम परिवार के लोगों की मदद से पत्नी और बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज गोंडा ले जाते समय रास्ते में बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि मां की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। मां-बेटी के मौत की खबर गांव पहुंची तो सभी हैरान रह गए। राधेश्याम के तो घर में कोहराम मच गया।

सीएचसी बभनजोत के अधीक्षक डॉ. तरुण मौर्य ने बताया कि एक महिला और उसकी बेटी को सीएचसी लाया गया था। मां को सांप ने काटा था, मां के दूध पिलाने से बेटी की भी हालत बिगड़ गई थी। दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया था, जहां दोनों की मौत हो गई। जिला मुख्यालय पर दोनों का पोस्टमार्टम भी कराया गया।

राधेश्याम के घर से निकलकर कोबरा सांप ने नौवागांव के ही निब्बर यादव की भैंस को भी काट लिया। इससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी वर्मा ने बताया कि भैंस की मौत कोबरा सांप के काटने से हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here