– श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने कालाढुंगी में मीडिया कर्मियों को दी कॅरोना किट

कालाढुंगी, डीडीसी। पूरे भारत में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है और संक्रमण दर कम होने के साथ लोग एहतियात भी कम बरत रहें है। याद रखना कोरोना जरा सा थमा है, हमारे बीच से गया नही। इसलिए एहतियात जरूरी है। कुछ ऐसे ही सन्देश के साथ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कालाढूंगी के मीडिया कर्मियों के बीच कोरोना किट लेकर पहुंची।

“खबरों के लिए करें सोशल मीडिया का प्रयोग”
शुक्रवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट ने कालाढुंगी नगर इकाई के मीडिया कर्मियों से मुलाकात की व उनको कोरोना से बचाव के लिए भाप यंत्र, मास्क, सेनेटाइजर व फेस कवर दिए। साथ ही सभी से सतर्कता के साथ पत्रकारिता करने को कहा। कहा कि ये दौर समाज हित के साथ खुद के बचाव का भी है, इसलिए अपना भी बचाव करें। उन्होंने कहा कि इस वक्त खबरों के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का प्रयोग करें और जरूरी होने पर ही खबरों के लिए बाहर निकलें। इस दौरान उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के द्वारा पत्रकारों के हित के लिए किए जा रहे कार्यो को गिनाया।नगर इकाई ने प्रथम बार कालाढुंगी पहुचने पर जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान प्रकाश नैनवाल, महमूद हसन बंजारा, शाकिर हुसैन, शेर अफगन, गोपाल बिष्ट, भगवान मेहरा, मुस्तजर फारूकी, शंकर पाण्डे, राज नेगी, हिमांशु अनेजा आदी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here