– हल्द्वानी के गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में लगे सेंटर में हुई बड़ी चूक
हल्द्वानी, डीडीसी। किसी को लाख कोशिश बाद भी कोरोना वैक्सीन की एक डोज नही लग रही और किसी को मिनट के भीतर वैक्सीन की डबल डोज लगा दी जाती है। भारत से ऐसे तमाम मामले सामने आते है और आज एक ताजा मामला उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आया है। यहां के एक वैक्सिनेशन सेंटर पर महिला को मिनट भीतर ही कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगा दी गई। इस बड़ी चूक का जब एहसास हुआ तो सेंटर में हड़कंप मच गया।
एक-दूसरे पर दोष मढ़ते नजर आए सारे
ये पूरा घटनाक्रम हल्द्वानी की ठंडी सड़क स्थित गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज का है। यहां वैक्सीन लगाने के लिए की लाइन में बैठी युवती ने बताया कि काफी देर से वैक्सिनेशन रुका था। तभी अंदर से आए एक व्यक्ति ने महिला पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों को बताया कि अंदर एक महिला को एक मिनट के डबल डोज लगा दिए गए। इस व्यक्ति ने इस गलती का ठीकरा वैक्सीन लगाने वाली महिला पर ही फोड़ दिया। हालांकि यह बात बहुत सारे लोगों को नागवार गुजरी।
पुलिस वाली बोली, गलती स्टाफ की है
जब ये पूरा माजरा चल रहा था तो मौके पर दो महिला पुलिसकर्मी और दो अन्य व्यक्ति वहां तैनात थे। अंदर से आया व्यक्ति वैक्सीन का डबल डोज लेने वाली महिला को ही इसके लिए दोषी ठहरा रहा था। इस पर एक महिला पुलिसकर्मी ने इस बात का विरोध किया और कहा कि इसमें महिला की क्या गलती। हो सकता है कि उसे जानकारी न हो कि कितनी बार डोज लेना है। ये तो अंदर वैक्सीन लगाने वाले और वैक्सिनेशन पर नजर रखने वाली टीम को देखना चाहिए था।
हर नाम को फोन नम्बर समेत एंट्री, फिर भी चूक
वैक्सिनेशन का काम पूरे तय कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। वैक्सीन लेने से पहले लोगों को टोकन दिया जा रहा। टोकन के साथ लोग अंदर जाते हैं और अंदर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन चेक किया जाता है। रजिस्ट्रेशन होने पर ही डोज लेने के लिए अंदर भेजा जाता है। अंदर दो महिलाएं एक टेबल आमने-सामने बैठीं हैं। एक महिला रजिस्टर में डोज लेने वाले का नाम और नम्बर दर्ज करती है और सामने बैठी दूसरी महिला वैक्सीन इंजेक्ट करती है। बावजूद इसके इतनी बड़ी चूक हो गई।