– राज्य स्तरीय टीम बनाने के लिए लिए जा रहे हैं ट्रायल
हलद्वानी, डीडीसी। क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा-निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन को नैनीताल जिले की अंडर-16 टीम का चयन करना है। ये ट्रायल राज्य स्तरीय टीम बनाने के लिए लिया जा रहा है।
छूटे खिलाड़ी ये प्रमाण पत्र साथ लाएं
जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया जिले भर के अंडर-16 के 170 खिलाड़ियों ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि छूटे खिलाड़ी मैदान में 8 बजे आकर ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। छुटे खिलाड़ी जन्मप्रमाण पत्र, मार्कसीट, आधार कार्ड, माता-पिता और खिलाड़ी का पासपोर्ट साइज फोटो साथ मे लाना होगा। पपनै ने बताया कि ट्रॉयल प्रकिया 90-90 खिलाड़ियों को दो चरणों में बांट कर होगी।
मर्चेंट ट्रॉफी के लिये बनेगी स्टेट टीम
ट्रॉयल सवेरे 8 बजे से हलद्वानी क्रिकेटर्स क्लब राजकीय प्राइमरी स्कूल मल्ली बमौरी बिठौरिया नंबर एक लाल डॉठ रोड हल्द्वानी में संपन्न होगा। ज्ञात रहे ये ट्रॉयल प्रदेश की टीम के लिये विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिये चल रहे है।
कोविड नियमों का पालन करें, नाश्ता-पानी साथ लाएं
टीम के लिये अंतिम ट्रॉयल 6 मार्च को होगा सभी खिलड़ियो को फोन से सूचित किया जायेगा या खिलाड़ी इन 8954040749, 9761010888 नम्बर पर फोन कर जानकारी ले सकता है। ट्रॉयल में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जायेगा। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी ड्रेस, मास्क, पानी की बोतल व खाद्यन्न सामग्री साथ में लाये। मैदान में खिलाड़ी के अलावा किसी का भी प्रवेश पूरी तरफ वर्जित रहेगा।