– राजस्थान के कई गांवों में दुल्हनों को देना पड़ रहा है वर्जिनिटी टेस्ट

जयपुर, डीडीसी। क्या शादी की कोई ऐसी रस्म भी हो सकती है जो दुल्हन की जान ले ले? तो जवाब है राजस्थान, जहां सांसी जनजाति में ऐसी ही रस्म है। ये अटपटा लग सकता है, लेकिन सच है कि राजस्थान के कई गांवों में शादी करना गाड़ी खरीदने जैसा ही है। जैसे गाड़ी खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव की जाती है, उसी तरह दुल्हन को भी वर्जिनिटी टेस्ट से गुजरना पड़ता है। इसी टेस्ट को कुकड़ी की रस्म का नाम दिया गया है। इस घिनौनी रस्म के नाम पर दुल्हन की जिंदगी के सबसे खास दिन को सबसे खौफनाक बना दिया जाता है। चादर पर खून के धब्बों से तय होता है दुल्हन वर्जिन है या नहीं। चादर साफ हो तो दुल्हन के कैरेक्टर पर कई दाग लगा दिए जाते हैं। मौत से खौफनाक सजा दी जाती है। घर की महिलाओं के सामने ससुर-जेठ दुल्हन के कपड़े उतारकर पीटते हैं और रेप करते हैं।

इस रस्म का सामना कर चुकी कुछ दुल्हनों का हमने दर्द साझा करने की कोशिश की। ये इतने खौफ में थी कि कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी। हालांकि उनकी सम्पूर्ण गोपनियता के भरोसे पर दुल्हनें मान गईं।

पहले ससुर ने, फिर देवर ने किया रेप
मैं भीलवाड़ा की रहने वाली हूं। 22 साल पहले 18 की उम्र में शादी हुई। ससुराल में पहली बार अपने कमरे में जा रही थी। गेट के बाहर ही मेरी बुआ, चाची, मामी, सास, ननद और काकी सास खड़ी थी। मुझे रोका और पूछा- ब्लेड, कैंची, नुकीली चीज या नेल पॉलिश तो नहीं है? मुझे समझ नहीं आया ये सवाल क्यों पूछ रही हैं? मैं इन चीजों का क्या करूंगी। मैंने कहा- नहीं। इसके बाद वो सब मेरे पास आ गई। कोई मेरे बालों में हाथ डालकर पिन ढूंढ़ रही थी तो कपड़ों को हिलाकर देख रही थी। मैंने पूछा क्या हुआ तो काकी सास ने कपड़े उतारने के लिए कहा। मैंने पूछना क्यों, उससे पहले बुआ बोल पड़ी- उतार दो बेटी, जरूरी है। सबके सामने मुझे कपड़े उतारने पड़े। इसके बाद मुझे कमरे मे जाने दिया।

इसके बाद मैं और पति कमरे से निकले तो काकी सास कमरे में गई और बेड से चादर उतारकर ले आई। चादर देख सास गुस्सा हो गई। बोली- बोल, किसके साथ मुंह काला किया है। मैंने विरोध जताया तो पति, सास और ससुरालवालों ने बुरी तरह तरह पीटा। कमरे में बंद कर दिया। रात को ससुर कमरे में आया और मेरे साथ जबरदस्ती की। अगले दिन देवर ने मेरे साथ रेप किया।

पति को बताया तो उसने कहा- गलती की है तो सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी। इसके बाद तो ये सिलसिला शुरू हो गया। आखिर किसी तरह हिम्मत जुटाई और भाग निकली। तीन साल हो गए, आज भी वो दिन याद आते हैं तो कंपकंपी छूट जाती है।

कपड़े उतारकर ससुर के सामने खड़ा किया, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च
भीलवाड़ा में रहने वाली युवती की गत 26 अप्रैल 2021 को जहाजपुर कस्बे के पंडेर गांव में रहने वाले युवक से शादी हुई थी। शादी के बाद हुए वर्जिनिटी टेस्ट में युवती फेल हो गई। पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी ने बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसके सारे कपड़े उतार दिए और ससुर के सामने लाया गया। वहां उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाली। किसी तरह युवती वहां से बचकर भागी और अपने घर आ गई।

18 जुलाई को उसका पति समझा कर वापस ले गया। उसके साथ फिर से मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। सास-जेठानी कैरेक्टर को लेकर ताने देते। जिल्लत से परेशान युवती ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई।

वर्जिनिटी टेस्ट से रेप का राज
भीलवाड़ा के बागौर गांव में रहने वाली युवती की 11 मई को शादी हुई थी। ससुराल जाने के बाद उसकी सास ने उसकी मम्मी को फोन किया और कहा शनिवार को कुकड़ी (वर्जिनिटी टेस्ट) की रस्म करेंगे। आपके परिवार से कुछ महिलाओं को भेज देना। मेरी मम्मी ने मामी, चाची और बुआ को मेरे ससुराल भेजा। कुकड़ी प्रथा हुई तो मैं उसमें खरी नहीं उतरी। पति और सास ने मेरे साथ मारपीट की। घरवालों के सामने मेरे बारे में घटिया बातें कहने लगे। इस पर मैंने उन्हें बताया कि शादी से पहले मेरे साथ रेप हुआ था। ससुरालवालों ने मुझे रखने से मना कर दिया और घर से निकाल दिया।

युवती ने बताया मेरे मम्मी और पापा 20 नवम्बर 2021 को मौसी की लड़की शादी में गए थे। घर मैं और मेरी छोटी बहन व भाई थे। रात को करीब दो बजे में बाथरूम के लिए घर से बाहर निकली। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला शाहीद आया और जबरन मुझे अपने दादा के घर ले गया। वहां मेरे साथ रेप किया। मुझे धमकाया कि किसी को बताया तो मेरे घरवालों को मार देगा। डर के कारण मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। शादी के बाद जब मुझ पर आरोप लगे तो मैंने उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया।

इस तरह किया जाता है वर्जिनिटी टेस्ट वर्जिनिटी टेस्ट के लिए दिन में सुहागरात होती है। बेड पर सफेद चादर बिछाई जाती है और सूत की एक गेंद (कुकड़ी ) दी जाती है। इस दौरान घर के कुछ लोग कमरे के बाहर मंडराते रहते हैं। दूल्हा-दुल्हन के मिलन के बाद घरवाले चादर की जांच करते हैं, क्योंकि इसी आधार पर फैसला होना होता है कि दुल्हन वर्जिन है या नहीं।

चादर पर खून के धब्बे हो तो
चादर पर खून का धब्बे मिलें तो दुल्हन तो वर्जिनिटी टेस्ट में पास घोषित किया जाता है। इसके बाद दुल्हन कुछ ब्लड सूत की गेंद (कुकड़ी) पर भी लगाती है। दोनों परिवारों के सदस्यों को ब्लड लगा सफेद कपड़ा और कुकड़ी दिखाई जाती है। सबूत के तौर पर सफेद कपड़ा पीहर पक्ष और कुकड़ी ससुराल पक्ष को दिया जाता है।

चादर पर खून के धब्बे न हो तो
चादर पर खून के धब्बे न होने का सीधा मतलब है कि दुल्हन की जिंदगी अब नर्क बना दी जाएगी। दूल्हा खुद चिल्ला-चिल्लाकर सबको बताता है कि ये कैरेक्टरलेस है, किसी और के साथ मुंह काला कर चुकी है। ससुराल वाले दुल्हन के कपड़े उतारकर उसे पीटते हैं। दुल्हन से उसके यार का नाम पूंछते हैं। इसके बाद जाति की पंचायत बैठती है, जिसमें लड़की के परिवार पर लाखों रुपए का जुर्माना लगा दिया जाता है। जुर्माने से बचने और वर्जिनिटी साबित करने के लिए दो और मौके दिए जाते हैं।

पानी में रोकनी होती है सांस
पंचायत के फरमान पर लड़की को किसी तालाब या नदी में खड़ा किया जाता है। अब एक आदमी जो न लड़के वालों की तरफ से होता है न लड़की की तरफ से, वो 100 कदम चलता है। जब तक 100 कदम पूरे न हों, लड़की को सांस रोककर पानी में खड़ा रहना होता है। लड़की सांस नहीं रोक पाई और पहले बाहर आ गई, यानी… पवित्र नहीं है और फिर जुर्माना देना पड़ेगा।

हाथ पर रखना होता है गर्म तवा
इसमें अपनी पवित्रता यानी वर्जिनिटी साबित करने के लिए दुल्हन को अपने हाथ में पीपल के पत्ते और उन पर गर्म तवा रखना होता है। हाथ जल गया, इसका मतलब दुल्हन का कैरेक्टर खराब है और अब इसकी भरपाई उसके परिवार को करनी होगी, जुर्माना भरकर। दोनों ही मामलों में पवित्रता साबित भी हो गई तो भी आधा जुर्माना तो देना ही पड़ता है।

अंग्रेजों के कारण शुरू हुई घिनौनी प्रथा
100 साल से ज्यादा पुरानी बात है जब देश में अंग्रेजों का राज था। चूंकि राज अंग्रेजों का था तो उन्हें कानून का डर भी नहीं था। बाजार में, गली में यहां तक किसी के घर में भी कोई लड़की पसंद आ जाती तो उसे उठा ले जाते।

रेप करते और रास्ते में पटक जाते। न लड़की में जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत होती, न उसके घरवालों में… सब चुप। ऐसे में जब लड़कियों की शादी होती तो उनकी पवित्रता परखने के लिए कुकड़ी रस्म यानी वर्जिनिटी टेस्ट की शुरआत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here