जबरन घर वापस ले जाना चाहते थे पिता, नाराज बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

कोटा, डीडीसी। राजस्थान की कोचिंग सिटी यानि की कोटा में शनिवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। एमबीबीएस एंट्रेंस की तैयारी कर रही छात्रा अपने घर बिहार से दूर कोटा में पिछले एक साल से रह रही थी। एक दिन पहले ही पिता बेटी को वापस बिहार ले जाने के लिए आए थे। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और गुस्साई छात्रा पांचवीं मंजिल से नीचे कूद (Kota Suicide Case) गई। घटना लैंडमार्क सिटी की है।

वापस बिहार नहीं जाना चाहती थी शिखा
शिखा बिहार के मधेपुर की रहने वाली थी। शिखा कोटा में पिछले एक साल से रह रही थी और अप्रैल में ही हॉस्टल में रहने आई थी। वह पहली मंजिल पर रहती थी और बताया जाता है कि कोचिंग कम ही जाया करती थी। इस कारण पिता उसे वापस घर ले जाना चाहते थे, लेकिन शिखा वापस जाने को तैयार नहीं थी। इस बात पर पिता और बेटी में नोकझोंक भी हुई थी।

सामान पैक कर नीचे ले आए थे पिता
बताया जाता है कि बेटी को लेने आए पिता ने पहले ही ट्रेन का रिजर्वेशन करा दिया था। शनिवार दोपहर 12 बजे का रिजर्वेशन था। पिता सामान पैक कर नीचे लाए, फिर चाय पीने लगे। इसी दौरान शिखा बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर पहुंच गई और छलांग लगाने की धमकी देने लगी। यह देख लोगों के होश फाख्ता हो गए। लोगों ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वो नहीं मानी।

पिता रोकते रहे और कूद गई शिखा
पिता जब जबरन सामान लेकर नीचे आ गए तो बेटी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर पहुंच गई। पिता नीचे बैठ कर बेटी का इंतजार कर रहे थे और वहीं दुकान पर बैठ कर चाय पीने लगे। तभी बेटी को पांचवीं मंजिल पर देख कर उनके होश फाख्ता हो गए। शिखा कूदने की धमकी दे रही थी और नीचे पिता ऐसा न करने की गुजारिश कर रहे थे। वह जैसे ही बेटी को रोकने पांचवीं मंजिल की ओर भागे तो शिखा ने छलांग लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here