– राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक रफ्तार से उत्तराखंड में बढ़ रही मृत्य दर

देहरादून, डीडीसी। यूं तो कोरोना की जद में पूरा देश है, लेकिन कुछ राज्यों में ये कहर बन कर टूट रहा है। मंजर खौफनाक है और उत्तराखंड के हाल तो पूरे देश से बदतर हैं। आपको यकीन नही होगा, लेकिन मौत की रफ्तार उत्तराखंड में देश के किसी भी राज्य से ज्यादा। कहने का मतलब, उत्तराखंड में कोरोना की वजह से हो रही मौत का औसत राष्ट्रीय औसत से कहीं आगे निकल चुका है। चिंता इस बात की और है कि रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। उत्तराखंड में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। जो आबादी के लिहाज से उत्तराखंड में करीब 28 प्रतिशत अधिक है।

राज्य में मौत की रफ्तार राजधानी में सबसे तेज
कोरोना की दूसरी लहर में उत्तराखंड में संक्रमण के मामले कहीं अधिक हो गए हैं। कोरोना से अभी तक उत्तराखंड में 1868 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों की संख्या राजधानी में सबसे अधिक है। राजधानी देहरादून 1067 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि नैनीताल जिले में 258 और हरिद्वार जिले 18 ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी। हरिद्वार कुंभ में भी साधु-संत कोरोना का शिकार हो रहे है। अगर बात की जाए सबसे कम मौतों की तो इस मामले में रुद्रप्रयाग का नाम आता है। जहां अभी तक कोरोना की वजह से सबसे कम 10 मौतें हुई है।

मौत के सामने कम हुई रिकवरी की रफ्तार
मौतों के तेजी से बढ़ते आंकड़ों के भी राज्य में रिकवरी रेट लगातार कम हो रहा है। रिकवरी दर गिर कर 82.53 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जबकि संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत है। 1,02,367 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। रविवार को 30,191 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई और 33,332 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी 25743 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक कुल 1868 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 86 हो गई है। इसमें 26 नैनीताल, हरिद्वार में 8 और 44 देहरादून में हैं। रविवार को राज्य में 12 लोगों की मौत हुई है।

रविवार तक संक्रमितों की संख्या 1 लाख 24 हजार के पार
राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 124033 पहुंच चुकी है। राज्य में रविवार को ही 2630 नये मामले सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा 1281 केस देहरादून में हैं। जबकि हरिद्वार में 572 नये केस मिले। जिलेवार नजर दौड़ाएं तो अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 15, चमोली में 61, चंपावत में 15, नैनीताल में 186, पौड़ी में 133, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 129, यूएसनगर में 161 और उत्तरकाशी में 25 ने केस मिले है। जबकि राज्य में कुल एक्टिव केस 17293 हैं।

जिलेवार मौत के आंकड़े
अल्मोड़ा में 27
बागेश्वर में 17
चमोली में 19
चंपावत में 11
देहरादून में 1067
हरिद्वार में 186
नैनीताल में 258
पौड़ी में 62
पिथौरागढ़ में 48
रुद्रप्रयाग में 10
टिहरी में 18
यूएस नगर में 127
उत्तरकाशी में 18

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here