
– एक साल से फरार डॉन छोटा राजन के गुर्गे को तलाश नहीं सकी पुलिस, 10 हजार का इनाम
हल्द्वानी, डीडीसी। एक साल से फरार डॉन छोटा राजन के खास गुर्गे और जेडे हत्याकांड में उम्र कैद के सजायाफ्ता दीपक सिसौदिया पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। जल्द ही इनाम की राशि एक लाख की जा सकती है। इधर, खबर है कि जेल की सलाखों से बचने के लिए दीपक ने आतंकवादियों की पनाह ले ली है। हालांकि इस पर अफसर खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
जीतपुर नेगी रामपुर रोड निवासी दीपक सिसौदिया बीते वर्ष जनवरी में 45 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था। दीपक को पिछले साल ही 28 मार्च को जेल में वापस आमद करानी थी। जेल से निकलने के बाद दीपक अपने घर हल्द्वानी तो आया, लेकिन फिर वापस नहीं गया। पैरोल खत्म होने पर भी जब वह जेल नहीं पहुंचा तो अमरावती जेल प्रशासन की पेशानी पर बल पड़े।
महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम आनन-फानन में हल्द्वानी पहुंची और न चाहते हुए भी कोतवाली पुलिस को महाराष्ट्र पुलिस की तहरीर पर केस दर्ज करना पड़ा। अब इस मामले में नैनीताल पुलिस की ओर से फरार दीपक पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। इधर, सूत्रों के हवाले से खबर है कि दीपक ने नेपाल में है और वह आतंकवादियों के संपर्क में है।
बताया जा रहा है कि यह सब दीपक सिर्फ पुलिस और जेल से बचने के लिए कर रहा है। इस बात के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि दीपक मुंबई के डॉन छोटा राजन का करीबी था। वर्ष 2011 जून में अंग्रेजी सांध्य दैनिक अखबार मिड डे के पत्रकार ज्योतिर्मय डे उर्फ जेडे की मुंबई में पवई स्थित उनके आवास के पास गोली मार के हत्या कर दी थी। इस मामले में मई 2018 में मुंबई की मकोका कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डान छोटा राजन समेत आठ लोगों को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
दीपक की तलाश लगातार जारी है। हमने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। आवश्यकता पड़ी तो इनाम राशि बढ़ाई भी जाएगी। दीपक की हर संभावित स्थान पर तलाश जारी है। जल्द ही हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे।
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल
पैरोल से पहले डेढ़ करोड़ में बेची थी जमीन
हल्द्वानी। दीपक के परिवार की आर्थिक स्थित कभी मजबूत थी, जिसका सुबूत उसके पिता द्वारा जीतपुर नेगी में तैयार किया मकान है। हालांकि अब पुरानी वाली बात नहीं रही, लेकिन अब भी काफी जमीनें है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दीपक के पैरोल पर छूटने से कुछ पहले ही परिवार ने रामपुर रोड स्थित एक जमीन डेढ़ करोड़ में बेची थी। माना यह भी जा रहा है कि दीपक इन्हीं पैसों के बूते फरारी काट रहा है।