इस्लामाबाद, डीडीसी। तमाम देशों में बलात्कारियों के लिए अलग-अलग सजा का प्रावधान है। कहीं सरेआम फांसी तो कहीं बलात्कारी का लिंग काटने का कानूनी प्रावधान है। अब पाकिस्तान भी ऐसी सजा को लेकर सजग है और पाकिस्तानी सरकार ने फैसला लिया है कि देश में बलात्कारियों को नपुंसक बना दिया जाएगा। ताकि वो जब तक जिंदा रहे, तब तक तिल-तिल मरता है। नपुंसक बनाने के लिए बलात्कारी को सिर्फ एक इंजेक्शन लगाया जाएगा।
वर्ष 2018 में लाहौर में सात साल की एक बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इसके बाद लाहौर में ही मोटरवे गैंगरेप हुआ। इन दोनों दिल दहला देने वाली घटनाओं के बाद बलात्कारियों को सख्त सजा देने की मांग उठ रही थी। जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार हरकत में आई। कैबिनेट की बैठक में पाकिस्तान के कानून मंत्रालय ने इस बिल का मसौदा प्रधानमंत्री के सामने रखा। पाकिस्तान के जियो टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेप की दिल दहलाने वाली घटनाओं के बाद पाकिस्तान अपने पुलिसिंग सिस्टम में न सिर्फ बदलाव करने जा रही है बल्कि महिला पुलिस की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। इतना ही ऐसे मामलों की सुनवाई में तेजी लाने के साथ गवाहों की सुरक्षा पर भी जोर दिया जाएगा। अपने बयान में इमरान खान ने माना है कि ये एक गंभीर मसला है और इसमें देरी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। माना जा रहा है कि इस कानून के इम्लीमेंट के बाद पीड़िता बिना खौफ के अपनी आवाज उठा सकेंगी। इमरान खान ने कहा है कि पीड़िता को सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होगी। रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसे केस में बलात्कारी को ऐसा इंजेक्शन दिया जाएगा, जिससे उसकी यौन क्षमता खत्म होजाएगी। पीटीआई सीनेट फैसल जावेद खान ने कहा कि नए कानून को जल्द ही पाकिस्तान की संसद में लाया जाएगा। जिसके तहत बलात्कारियों को केमिकल का इंजेक्शन देकर उनका बधियाकरण कर दिया जाएगा।