
– शिकायत पर पति ने भी पीटकर निकाला और मांगा दहेज
हल्द्वानी, डीडीसी। पति और ससुरालियों की बेरुखी का फायदा देवर ने उठाया। उसने भाभी पर बुरी नजर रखनी शुरू कर दी। एक दिन उसने भाभी के साथ जबरदस्ती कर दी और कपड़े फाड़ डाले। शिकायत पर ससुरालियों उल्टा बहू को घर से ये कहकर निकाल दिया कि वो मायके से एक लाख रुपए और कार लेकर आए।
2019 में हुई थी शादी
नई बस्ती ताज मस्जिद हल्द्वानी निवासी फरहीन पुत्री मो. यामीन की शादी 6 जून 2019 को सईदुल जफर पुत्र मो. मुअज्जम अली निवासी मोहल्ला टन्ड़ोला करीम मस्जिद टांडा बदली रामपुर उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। ससुराली शुरू से ही दहेज को लेकर ताना और प्रताड़ित करते थे। बनभूलपुरा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुंह काला करना चाहता था देवर
देवर इलियास पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाते हुए महिला ने कहाकि उसका पति उसे दिल्ली लेकर चला गया था। जहां उसका देवर उसके सामने आपत्तिजनक स्थिति में खड़ा हो जाता था। वह मुंह काला करना चाहता था। उसने अपनी भाभी के कपड़े फाड़े और प्राइवेट पार्ट पर हमला किया।