
– पड़ोसी को ही आरोपी ने बनाया शिकार, एक लाख रुपए और लाखों के जेवर पार
हल्द्वानी, डीडीसी। पिता रुड़की हरिद्वार के बड़े अफसर और जब बेटा पुलिस के हत्थे चढ़ा तो पता लगा कि वह हल्द्वानी का शातिर चोर है। चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले इस शातिर को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने गुडवर्क करने वाली टीम को 25 सौ रुपए इनाम की घोषणा की है।
गुरुवार रात वार्ड 59 गौजाजारी उत्तर निवासी रेशमा पत्नी इस्तियाब के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। चोर ने यहां से एक लाख नौ हजार रुपए और लाखों के स्वर्णाभूषणों चोरी कर लिए। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की और बनभूलपुरा पुलिस के हाथ सफलता लग गई।
चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने आंवला चौकी गेट के पास एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए पास आने को कहा तो वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में युवक ने गौजाजाली क्षेत्र में चोरी की बात कबूल ली। पुलिस ने पकड़े गए चोर सलीमउद्दीन उर्फ साहिल निवासी गौजाजाली के कब्जे से एक लाख नौ हजार रुपए के अलावा करीब 4.50 लाख के स्वर्णाभूषण बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता रुड़की में सिंचाई विभाग में एसडीओ हैं और वह भी तीन दिन6 पहले ही रुड़की से लौट कर आया था। चोरी के रुपयों और जेवर के साथ वह देहरादून भागने की फिराक में था। वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, भूपेन्द्र ज्येष्ठा शामिल रहे।