– स्टोन क्रशर का मालिक है आरोपी, दोस्त पर भो दर्ज हुआ मुकदमा
हल्द्वानी, डीडीसी। शहर के प्रतिष्ठित स्टोन क्रसर मालिक व उनके साथी पर रंगदारी मांगने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
रामपुर रोड सरगम सिनेमा के पास रहने वाली वीना अग्रवाल पत्नी स्व. रवि शंकर अग्रवाल का बर्तन बाजार में बर्तनों का व्यापार है। वीना ने महावीर गंज निवासी अशोक जायसवाल और आम्रपाली निवासी स्टोन क्रशर के मालिक सुभाष गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पिता रवि की मृत्यु के बाद व्यापार संभाल रहे अंकुर अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2005 में उनके पिता ने महावीरगंज में एक जमीन खरीदी थी। पिछले एक वर्ष से अशोक जायसवाल और सुभाष गुप्ता इस जमीन की ब्रिकी पर 20 प्रतिशत की रंगदारी मांग रहे हैं।
आरोप है कि रंगदारी ने देने पर उपरोक्त लोगों ने उनकी जमीन पर दावा ठोंक दिया है, जिसे कोर्ट ने अभी स्वीकार नहीं किया है। अंकुर का कहना है कि अशोक धमकी दे रहे हैं कि या तो हमें रंगदारी दो या जमीन हमारे किसी परिचित या सुभाष गुप्ता को बेचा। ऐसा करने पर खरीदार का 20 प्रतिशत नहीं लिया जाएगा।
वीना ने इसकी शिकायत एसएसपी पंकज भट्ट से की। जिसके बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाल हरेंद्र चौधरी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।