– बिजली के उपकरणों व अन्य सामानों में खुद-ब-खुद लग रही है आग

हल्द्वानी, डीडीसी। मामला संगीन है और हल्द्वानी के एक घर में लगातार लग रही आग से जुड़ा है। आग कभी बिजली के बोर्ड में लगती है तो कभी अन्य सामानों में और ऐसा लगातार हो रहा है। खुद-ब-खुद लग रही आग से परिवार खौफजदा है और डर का आलम यह है कि परिवार ने अपना घर छोड़ कर एक किराए के घर में आसरा ले लिया है। खास बात यह है कि विद्युत विभाग आग की जांच कर चुका है और अब सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर हाल जाना है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे मल्ला गोरखपुर में रहने वाले कमल पांडेय पिता उमेश पांडेय और उमेश के भाई मुन्ना एलआईसी में काम करते हैं और यहां अपनी पत्नियों, तीन बच्चों व माता-पिता के साथ रहते हैं। बताया कि पिछले दस दिनों से उनके घर में अचानक आग लग रही है। आग का यह सिलसिला बिजली के बोर्ड से शुरू हुआ और एक-एक रोजाना बिजली के स्विच जलने लगे।

विद्युत विभाग को बुलाकर जांच कराई, लेकिन कुछ नहीं निकला। फिर घर की मेन लाइन कटवा दी, लेकिन सिलसिला नहीं रुका। अब अलमीरा में बंद कपड़ों में आग लगने लगी। आग कभी मंदिर में लगती तो कभी दराज के अंदर से धुआं निकलने लगता। अनाज के पैकेज में आग लगना शुरू हुई तो परिवार खौफजदा हो गया और मंगलवार से परिवार पड़ोसी रिश्तेदार के घर में किराए पर रहने लगा।

जानकारी मिली तो मंगलवार को मेयर जोगेंद्र रौतेला भी मौके पर पहुंचे। जबकि बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट और भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने मुआयना किया। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट के कहने पर परिवार ने पुलिस को तहरीर भी दी है।

यूपी, हिमांचल और राजस्थान में हुईं ऐसी घटनाएं
कमल के पड़ोस में रहने वाले व्यापारी मनोज जायसवाल ने बताया कि इन घटनाओं के बाद उन्होंने इसको लेकर यू-ट्यूब और गूगल पर सर्च किया। जिसके बाद पता लगा कि इस तरह की घटनाएं पहले उत्तर प्रदेश, हिमांचल और कासगंज में हो चुकी है। परिवार से इसे देवी-देवाताओं की नाराजगी भी मान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here