– कार्बेट नेशनल पार्क में हुए अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान के मामले में नेता के मेडिकल कॉलेज और पेट्रोल पंप पर छापा

Dehradun/Haldwani News, DDC : उत्तराखंड में कभी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत की गर्दन विजिलेंस के शिकंजे में है और उनका बेटा रडार पर आ चुका है। कार्बेट नेशनल पार्क में हुए अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान के मामले में विजिलेंस की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। टीम ने मंत्री के बेटे के मेडिकल कॉलेज और पेट्रोप पंप पर छापेमारी कर अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।

उत्तराखंड के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर विजिलेंस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मामला कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान से जुड़ा है। इस प्रकरण को लेकर विजिलेंस पहले ही जांच कर रही थी। ऐसे में अब पहली बार विजिलेंस की टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर भी कार्रवाई शुरू की है। खबर है कि हरक सिंह रावत के सहसपुर स्थित कॉलेज पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है।

टीम में हल्द्वानी विजिलेंस से जुड़े अधिकारियों के साथ ही देहरादून के अधिकारी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि पाखरू रेंज में अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान प्रकरण पर विजिलेंस को कुछ तथ्य मिले थे, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई शुरू की है। सहसपुर स्थित ये कॉलेज हरक सिंह रावत के बेटे के नाम है। टीम ने यहां पर तमाम दस्तावेज खंगाले हैं। इसके अलावा हरक सिंह रावत के एक पेट्रोल पंप पर भी विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है। टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच कर रही है।

एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि थाना सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में इस मामले में धारा आईपीसी की धारा 420, 466, 467, 468, 471, 409, 120 B, 218, 34 व धारा 26 वन अधिनियम, 13(1)(ए), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, बनाम किशन चन्द आदि की पार्ट पेण्डिंग विवेचना में अनिल सिंह मनराल, पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी के नेतृत्व में विजिलेन्स की टीम ने दून इन्सिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स देहरादून एवं अमरावती फिलिंग स्टेशन इण्डियन ऑयल नेपाली फार्म छिददरवाला ऋषिकेश देहरादून में छापेमारी की है, जिसमें विजिलेन्स टीम द्वारा कुछ अभिलेख एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here