– खेत में जानवर चरा रही युवती से हैवानियत

बाड़मेर, डीडीसी। मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला बाड़मेर जिले में सामने आया है। यहां धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में हवस के भूखे भेड़ियों ने एक दलित मूक-बधिर युवती से गैंगरेप किया। उसे बुरी तरह नोंचा और बेहोश हुई तो उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी की है। चार अलग-अलग पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में है। परिजनों ने युवती को खून से लथपथ अवस्था में धोरीमना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

युवती के पिता ने धोरीमना थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी मूक बधिर पुत्री जंगल में शाम को अपने खेत में ही बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाश युवती का मुंह दबाकर वन विभाग के एरिया में उठाले गए। वंहा उसके गैंगरेप किया और शरीर को जगह-जगह से नोच डाला। बताया जा रहा है कि गैंगरेप की पीड़ित युवती जब बेहोश हो गई तो सभी आरोपी बोलेरो में सवार होकर फरार हो गए।

युवती के घर नहीं पहुंचने पर परिजन युवती को ढूंढने लगे। इसी क्रम में युवती वन विभाग के एरिया में लहूलुहान व बेहोशी की हालत में मिली। जिसके बाद परिजनों ने उसे धोरीमना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव देर रात धोरीमना थाने पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

बाड़मेर एसपी धोरीमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पीड़ित युवती के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर बारीकी से साक्ष्य जुटाने के लिए FSL की टीम को बुलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here