नालंदा, डीडीसी। सही कहते हैं कि इश्क और जंग में सब जायज है, लेकिन क्या हो जब ये जंग अधूरा इश्क लड़े। ऐसा कुछ हुआ बिहार के नालंदा में। जहां मोहब्बत हार चुकी इस प्रेमिका ने प्रेमी की नई नवेली दुल्हन से बदला लिया। हालांकि इस बदले की कीमत भी उसे ही चुकानी पड़ी। पहले तो उसने नई दुल्हन के बाल के काटे और फिर उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दिया। नतीजा प्रेमिका पिटी और अस्पताल पहुंच गई।
तो मसला कुछ यूं है कि नालन्दा जिले के भागन विगहा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब गांव में गोपाल राम अपने परिवार के साथ रहता है। इस परिवार में गोपाल की एक बहन भी है और बहन की एक सहेली भी है। इस सहेली पर गोपाल का दिल फिदा था, लेकिन खास बात ये थी कि मोहब्बत की इस दास्तां से गोपाल का परिवार अनजान था। ये प्यार परवान चढ़ पाता इससे पहले ही गोपाल का रिश्ता शेखपुरा में तय हो गया और 1 दिसम्बर शादी की तारीख भी फिक्स हो गई। ये सब जब प्रेमिका को पता लगा तो वह बिफर गई, लेकिन कर कुछ नही सकी। इधर बीती 1 दिसम्बर को तय वक्त के मुताबिक गोपाल अपनी नई दुल्हन को बिदा कर घर ले आया। प्रेमिका इन सबसे आगबबूला थी। उसने नई दुल्हन से हिसाब किताब निपटाने के फैसला कर लिया। घर मेहमान से भरा हुआ था और सब पर शादी की थकान सवार थी और ये मौका प्रेमिका के लिए अच्छा था। अपनी सहेली के जरिये प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई। जबको उसने शादी की बधाई दी और रात वहीं रुकने का फैसला कर लिया। रात थकान से चूर सारा परिवार जब सो गया तो वह चुपके से दुल्हन के कमरे में दाखिल हुई। प्रेमिका ने सो रही दुल्हन के पहले तो बाल कतरे और फिर आंखों में फेवीक्विक डाल दिया। जिसकी जलन दुल्हन आंखों में बर्दाश्त नहीं कर सकी और चीख पड़ी। दुल्हन के कमरे से चीख की आवाज सुनकर पूरा घर जाग गया। इससे पहले कि प्रेमिका भाग पाती, उसे घरवालों ने धार दबोचा और जमकर धुनाई कर दी। जानकारी पर कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुल्हन और प्रेमिका को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

