– आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
नई दिल्ली, डीडीसी। भारतीय नौसेना (Indian Navy) में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी ने नाविकों के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य होंगे। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए कुल 350 वैकेंसी जारी की गई हैं, जिनपर भर्ती के लिए लगभग 1750 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) के लिए बुलाया जाएगा।
Indian Navy Recruitment 2021
लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए कट ऑफ स्कोर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं। 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक शेफ, प्रबंधक और स्वास्थ्य विज्ञानी (शेफ, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार 69,100 रुपये प्रति माह तक वेतन प्राप्त करने के हकदार होंगे।
MPPSC Medical Officer Recruitment 2021
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने मेडिकल ऑफिसर के लिए 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. MPPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 576 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने के लिए आज आखिरी तारीख है। इसके बाद आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर सहायक दस्तावेजों के साथ 5 अगस्त तक आयोग को भेजना होगा। एमपीपीएससी इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा।
OSSSC RI Recruitment 2021
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आज यानी 23 जुलाई 2021 अंतिम तिथि है। ओडिशा सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के तहत विभिन्न जिला प्रतिष्ठानों में कांट्रेक्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए ओएसएसएससी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को 35400 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी।
DFCCIL Junior Manager & Executive Recruitment 2021
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने 1074 जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर वैकेंसी निकाली है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इच्छुक उम्मीदवार 23 जुलाई तक ही आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार 1 लाख 60 हजार रुपये प्रति माह तक का वेतन प्राप्त कर सकेंगे।