– 3 साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी संग दिव्यांग पत्नी को छोड़ गया रोता

हल्द्वानी, डीडीसी। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में एक दिव्यांग की मौत हो गई। 4 दिन पहले उसले अंडकोष में एक छोटा सा दाना हुआ था। खुजाने से दाने में छोटा घाव हुआ और घाव में भूलवश कीटनाशक गिर गया। नतीजा 24 घन्टे में बिलासपुर निवासी 30 वर्षीय दिव्यांग की इंफेक्शन से मौत हो गई।

फरजौली खजुरिया बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी दिव्यांग तुलाराम (30) पुत्र मिही राम कास्तकार है। घर में दिव्यांग पत्नी ओमाश्री, तीन साल का बेटा राजू और डेढ़ साल की बेटी हिमांसी है। चार दिन पहले तुलाराम के अण्डकोष में एक दाना हुआ, जो खुजाने से जख्म बन गया।

छह अगस्त को धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते वक्त जख्म पर भी कीटनाशक लग गया। अगले ही दिन बुरी तरह इनफेक्शन हो गया। आठ अगस्त की रात एसटीएच लाया गया और 9 अगस्त की शाम उनकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here