– पीड़िता बोली, पति ने सास-ससुर के साथ मिलकर रचा सुनियोजित षड़यंत्र
हल्द्वानी, डीडीसी। हल्द्वानी में साली से नैना चार चुके शौहर ने दहेज के नाम पर बीवी का उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली और एक दिन पेट दर्द होने पर उसने बीवी को ईनो बताकर जहर दे दिया। इसके बाद शौहर अपनी ही छोटी साली को लेकर फरार हो गया। इसे सुनियोजित षडयंत्र बता कर पीड़िता ने पति और सास-ससुर के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मलिक का बगीचा निवासी सीमा पुत्री खलील की शादी 4 मार्च 2017 को मोहम्मदी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी आकिब पुत्र अब्दुल माजिद के साथ हुई थी। आरोप है कि पहले उसका कार के लिए उत्पीड़न किया गया और फिर बेटी होने पर उत्पीड़न बढ़ गया। ससुर माजिद व सास भूरी ने बहू और बेटे को यहकर दूसरे घर में रख दिया कि वह बेटे की दूसरी शादी कराएंगे।
दूसरी बेटी होने पर ससुर ने षडयंत्र के तहत पति से संबंध विच्छेद कर लिए। करीब 15 दिन पहले पेट की शिकायत पर पति पानी में जहर मिलाकर दे दिया और कहा ईनो है पी लो। पानी पीते हालत बिगड़ गई। तभी पति ने कहाकि तू लड़की पैदा कर रही है। तेरे रास्ते से हटते ही दूसरी शादी कर लूंगा। धमकी दी कि अगर तू बच गई और किसी से जहर की बात कही तो तलाक दे देगा।
तभी सीमा के चाचा शकील अहमद वहां पहुंचे और सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। बीती 23 जून को पति आकिब मुरादाबाद के लिए निकला और कहा, एक-दो दिन में लौटूंगा। चार दिन बाद भी वह नहीं लौटा और पता लगा कि पति मेरी मेरी छोटी बहन तौसिबा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। अब दोनों का अता-पता नहीं है।