– प्रधानमंत्री अटल आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए मांगे थे 20 हजार रुपये

Vigilance arrested village head, DDC : प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के एवज रिश्वत मांगना ग्राम प्रधान को भारी पड़ गया। विजिलेंस ने जाल बिछा कर महिला ग्राम प्रधान को उसी के घर से रंगेहाथ दबोच लिया और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी के प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने बताया कि एक व्यक्ति ने 1064 पर कॉल की और बताया कि ग्राम भंगा, थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंहनगर निवासी ग्राम प्रधान पूजा वर्मा पत्नी नितिन कुमार के पास गांव की एक महिला पहुंची और उसने प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के तहत अपने एक घर बनाने की मांग की। इस पर ग्राम प्रधान ने 10 हजार रुपयों की मांग की।

रिश्वत की शिकायत पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसके बाद ग्राम प्रधान पूजा वर्मा को उनके निवास ग्राम भंगा में 10,000 रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम प्रधान मकान बनवाने हेतु सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजे जाने व काम करवाने के एवज में 20000 रूपये रिश्वत मांग रही थी।

इस मामले में शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया था। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पाण्डे के अतिरिक्त निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य, कां. जगदीश सिंह बोहरा, का. नवीन कुमार, का. संजीव सिंह नेगी एवं का. गिरीश चन्द्र जोशी शामिल रहे।भ्रष्टाचार के खिलाफ आप भी टोल फ्री नम्बर-1064 पर कॉल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here