– रोडवेज के पीछे होटल के कमरे में औंधे मुंह मिला जल संस्थान के अधिकारी का शव

हल्द्वानी, डीडीसी : अल्मोड़ा जल संस्थान में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने जहर खाकर जान दे दी। उनकी लाश हल्द्वानी में रोडवेज स्टेशन के पीछे होटल के बंद कमरे में मिली। दरवाजा तोड़ा गया तो शव बेड पर औंधे मुंह पड़ा था और पास ही शराब की आधी खाली बोतल रखी थी। पुलिस ने शव के पास में शराब के अलावा जानलेवा जहर नुवान और सल्फाज की शीशी बरामद की है। आत्मघाती कदम किन कारणों से उठाया गया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

चिन्कुड़ा पटगलिया महरा गांव अल्मोड़ा निवासी रमेश चंद्र जोशी (54) जल संस्थान अल्मोड़ा में मुख्य प्रशासनिक पद पर तैनात थे। बताया जाता है कि मंगलवार शाम रमेश हल्द्वानी पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोडवेज के पिछले गेट के पास स्थित तिवाड़ी होटल में एक कमरा लिया था। रात वह खाने-पीने के बाद कमरा बंद करके सो गए, लेकिन सुबह उठे नहीं। देर हुई तो होटल कर्मी उन्हें जगाने पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था और कई आवाजें देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर बेड पर रमेश औंधे मुंह पड़े थे। पास रखे स्टूल पर शराब की लगभग खाली बोतल, नुवाव और सल्फाज की शीशी के साथ एक कागज का गिलास रखा था। मौके से पुलिस ने रमेश का एक बैग और मोबाइल भी बरामद किया। माना जा रहा है कि शराब पीने के बाद उन्होंने नुवान और सल्फाज खा कर जान दी। पुलिस ने मौत की सूचना रमेश के परिजनों को देने के साथ शव को मॉर्चरी भेज दिया है।

पत्नी से अनबन तो नहीं बनी जान देने की वजह
हल्द्वानी : रमेश की एक पत्नी हैं सरोज जोशी, जिससे वह तीन-चार साल पहले अलग हो गएथे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक भी हो चुका था। हालांकि रमेश, सरोज को हर माह खर्चा देते थे। प्रथामिक जांच में ऐसा लग रहा है कि संभवत: जान देने की यही वजह रही होगी। परिवार में रमेश की शादीशुदा बेटी अंजली पत्नी मनोहर, बेटे अंशुमन और सुनील हैं।

जान देनी है, रमेश ने यह तय कर लिया था
हल्द्वानी : घटना स्थल को देख कर यही लग रहा है कि रमेश यह तय कर हल्द्वानी आए थे कि उन्हें जान देनी ही है। इसी वजह से उन्होंने हल्द्वानी में रहने वाली अपनी बहन शीला के घर जाना भी उचित नहीं समझा। उन्होंने यहां एक होटल लिया, शराब खरीदी और साथ में दो अलग-अलग जानलेवा जहर। उन्होंने पहले होटल के कमरे में जमकर शराब पी और फिर जहर खा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here