
– परिजनों ने एटीएच के चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप, पोस्टमार्टम न कराने को लेकर हंगामा
Mother and child die due to home delivery in Haldwani, DDC : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में घर में प्रसव जच्चा-बच्चा की मौत का सबब बन गया। पहले तो मरी हुई बच्ची का जन्म हुआ और फिर कुछ ही देर बाद प्रसूता की भी मौत हो गई। आनन-फानन में महिला को एसटीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम पहुंचाया गया तो परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि परिजनों की एक नहीं चली और शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मूलरूप से मवई बहेड़ी उत्तर प्रदेश निवासी मो.इमराज हल्द्वानी के इंदिरानगर बनभूलपुरा में 24 वर्षीय पत्नी हिना उर्फ साजिया परवीन के साथ रहता है। बताया जाता है कि साजिया नौ माह की गर्भवती थी। साजिया के भांजे समीर ने बताया कि बुधवार दर्द होने पर साजिया को परिजन महिला अस्पताल लेकर गए थे। जांच के बाद चिकित्सक ने दवा देकर घर भेज दिया और गुरुवार को 11 बजे दोबारा बुलाया। घर जाकर साजिया ने दवा खा ली और रात 3 बजे अचानक उसे प्रसव का दर्द शुरू हो गया।
परिजनों ने साजिया को अस्पताल ले जाने के बजाय घर में ही प्रसव करा दिया और सुबह 4 बजे साजिया ने एक मरी हुई बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद साजिया की हालत बिगड़ गई। उसे तेज दर्द होने लगा। हालत नाजुक देख परिजन सुबह करीब 5 बजे साजिया को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले कर पहुंचे। यहां करीब 10 मिनट बाद साजिया की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मौत की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया। जब परिजनों को पोस्टमार्टम की खबर लगी तो वह बिफर गए और पोस्टमार्टम न कराने पर अड़ गए।
परिजनों ने पोस्टमार्टम में हंगामा भी किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं समीर का आरोप है कि अगर चिकित्सक समय रहते साजिया का इलाज शुरू कर देते तो उसकी मौत नहीं होती। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।
पहले भी बच्ची हुई और वो भी मरी जन्मी
हल्द्वानी : परिजनों की मानें तो करीब 3 वर्ष पहले ही साजिया और इमरान का विवाह हुआ था, लेकिन प्रेगनेंसी को लेकर दिक्कत हो रही थी। इस बच्ची से पहले भी साजिया गर्भवती हुई थी और तब भी उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। परिजनों का कहना है कि शायद किस्मत खराब थी क्योंकि पहली बच्ची भी मृत पैदा हुई और दूसरी भी, लेकिन ज्यादा दुख की बात ये है कि मृत पैदा हुई दूसरी बच्ची साजिया को अपने साथ ले गई।