Deputy Commissioner’s bag stolen, DDC : हल्द्वानी में भैया दूज की खरीदारी कर लौट रही जीएसटी में डिप्टी कमिश्नर का बैग गुम हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस सर्तक हुई और कुछ ही समय में बैग तलाश निकाला।

पुलिस ने बताया कि ऑफिसर्स कालोनी कैनाल रोड तिकोनिया निवासी प्रीति जीएसटी में डिप्टी कमिश्नर हैं। बीती 13 नवंबर को वह भैया दूज की खरीदारी करने के लिए घर से निकली थी। ऑटो में बैठक कर वह तिकोनिया से वॉक वे तक गईं। इस दौरान उनका सारा सामान ऑटो में ही छूट गया। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

कमांड कंट्रोल सेंटर पर मौजूद पुलिस सीसीटीवी टीम ने शहर के सीसीटीवी खंगाले और ऑटो संख्या यूके 04 टीए 9194 की पहचान कर ली। जिसके बाद ऑटो चालक नवाब अली निवासी काठगोदाम को बुलवाकर प्रीति का सामान बरामद कराया गया। सीसीटीवी टीम में हे.कां. प्रमोद जोशी, कां. महेंद्र रावत और कां. शंकर बिष्ट थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here