– ट्रंचिंग ग्राउंड के जंगल में दफन किया गया था नवजात
हल्द्वानी, डीडीसी। हल्द्वानी में ट्रंचिंग के जंगल में दफन लाश को गुरुवार कुत्तों ने नोंच डाला। खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया। नवजात बालक को किन परिस्थितियों में दफनाया गया, बनभूलपुरा इसकी जांच कर रही है।
ये घटना गुरुवार दोपहर घटी। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी-गौला रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के पीछे जंगल में कुछ कुत्ते जमीन को खोद रहे थे। कुछ ही देर बाद कुत्तों ने गड्ढे से एक नवजात का शव निकाला और उसे खाने के लिए कुत्तों ने खींचतान शुरू कर दी। बताया जाता है कि कुत्तों ने शव को नोंच भी डाला था।
लोगों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में उन्होंने कुत्तों को भगाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शव को किन परिस्थितियों में दफनाया गया।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि बरामद शव बालक है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह अनचाहा शिशु था या फिर किन परिस्थितियों में दफनाया गया।