
– दहेज के लिए शहर के बड़े व्यवसायी की बेटी को दी गई तरह-तरह से प्रताड़ना
हल्द्वानी, डीडीसी। हल्द्वानी के बड़े व्यवसायी की बेटी को दिल्ली के एक लड़के से प्यार हो गया। पिता ने लड़की की खुशी के लिए उसकी शादी उसके पसंद के लड़के से कर दी और दहेज में ऑडी कार के साथ भरपूर सामान दिया, लेकिन मोटी आसामी देख लड़के और उसके घरवालों की नीयत में खोट आ गया। पिता से मोटा दहेज लाने के लिए लड़की को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। पति दारू पीकर जबरन उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा। जिससे उसका शरीर अंदरूनी तौर पर घायल हो गया। मामले में काठगोदाम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रेडिसन ब्लू में सगाई और नेहरू प्लेस दिल्ली में शादी
पीड़िता की मानें तो शादी और सगाई का सारा खर्च उसके पिता ने वहन किया। 15 फरवरी वर्ष 2016 को रुद्रपुर स्थित रेडिसन ब्लू में सगाई समारोह हुआ और 25 फरवरी 2016 को दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित होटल इरोज में नोएडा सेक्टर 30 गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक भण्डारी पुत्र अवेश भण्डारी के साथ शादी हुई। दोनों समारोह के खर्चे के साथ दहेज का सामान,ऑडी कार व सम्पूर्ण मान-सम्मान लड़की के पिताजी ने अपने खर्चे पर किया।
बोला, प्रताड़ना से बचना है तो पिता से ले आओ दो करोड़
पीड़िता का आरोप है कि दहेज लाने के लिए ससुराली तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे। घरवालों को गालियां देते, मुझे एक टाइम का खाना देते और कमरे में कैद करके रखते थे। जब इसकी शिकायत पीड़िता ने अपने पति से की तो वह बोलने लगा कि अगर इन सबसे तुम बचना चाहती हो तो 2 करोड़ रुपए अपने पिता से लेकर आओ। जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो पति उसके साथ मारपीट करने लगा और जान से मारने कि धमकी देने लगा।
अप्राकृतिक संबंध से अंदर से जख्मी हुआ शरीर
इन सबके बाद पति की प्रताड़ना और बढ़ गई। आरोप है कि पति अक्सर शराब पीकर आता और पत्नी के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाता। पत्नी जब इसका विरोध करती और मना करती तो पति फिर से मारपीट करता। इन कृत्यों के कारण पीड़िता को आतंरिक चोटें आयीं और कई बार डिप्रेशन का शिकार हुई। हद तो तब हो गई जब ससुरालियों ने महज एक जोड़ी कपड़े में उसे उसके पिता के साथ घर से निकाल दिया।
हनीमून का खर्चा भी लड़के ने ससुर से वसूल किया
लड़की ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मेरे पिता ने मेरे पति व ससुरालियों को खुश करने के लिए व उनके बोलने पर शादि के फोटोसूट और शादि से लेकर हनीमून तक कि सारी व्यवस्था खुद के खर्चे पर की, ताकि मेरे ससुराल वाले खुश रहें व मुझे परेशान ना करें। बीती 4 मार्च 2020 को ससुरालियों ने मेरे पिता को बुलाकर पति के लिए फ्लैट की मांग की। पिता ने इसमें असमर्थता दिखाई तो उन्हें अपमानित किया और मारपीट की। पीड़ता को गाली देकर उसी समय पिता के साथ घर से निकाल दिया।
पति, सास-ससुर और मामा-मामी के खिलाफ मुकदमा
इस मामले में पुलिस को मिली तहरीर के बाद मामले को महिला हेल्पलाइन ने सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनीं। जिसके बाद महिला हेल्प लाइन ने काठगोदाम थाने को अपनी रिपोर्ट की और पीड़िता की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि पीड़िता के पति अभिषेक भण्डारी, ससुर अवेश भण्डारी, सास कचन भण्डारी, मामा सुनील आनन्द और मामी पूजा आनन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।