– पेशेवर अपराधी को बिना हथियार निजी कार से लाना पुलिस को भारी पड़ा
हल्द्वानी, डीडीसी : कनपटी पर तमंचा लगाकर लूटने वाले गैंगेस्टर को जेल पहुंचने के लिए पुलिस निहत्थी और निजी कार से निकल पड़ी। महज एक सिपाही और एक होमगार्ड के बूते रुद्रपुर न्यायालय से निकले इन लोगों पर गैंगेस्टर भारी पड़ गया। पंचायत घर में उसने पहले होमगार्ड और फिर सिपाही को बुरी तरह पीट दिया। उसने कार की शीशा तोड़ा और फरार हो गया। गनीमत रही कि वहीं मौजूद कुछ लोगों ने गैंगेस्टर को दबोच लिया और फिर उसे पीटा भी। इस मामले में गैंगेस्टर के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एक और केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक भरोनी सितारगंज ऊधमसिंहनगर निवासी गुरमीत सिंह कम्बोज पुत्र मोहन सिंह कम्बोज पेशेवर अपराधी है। उसने एक व्यक्ति की कनपटी पर तमंचा लगाकर उसे लूट लिया था। गैंगेस्टर गुरमीत के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी और 3 दिन पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सोमवार को गुरमीत को रुद्रपुर न्यायालय में पेश किया गया।
न्यायालय से उसे हल्द्वानी उप कारागार ले जाने का आदेश दिया गया। गैंगेस्टर को रुद्रपुर से हल्द्वानी उप कारागार तक ले जाने के लिए सिपाही विनीत कुमार के पास उसकी निजी कार और होमगार्ड विजय था। उन्हें पास आत्मरक्षा के लिए भी असलहा नहीं था। गैंगेस्टर ने रामपुर रोड स्थित पंचायत घर पहुंचते ही होमगार्ड पर हमला कर दिया और कार का शीशा तोड़कर फरार होने की कोशिश की। जब सिपाही विनीत ने उसे काबू करने की कोशिश की तो गैंगेस्टर उसे भी पीट दिया।
कुल मिलाकर दो लोग मिलकर भी उसे काबू नहीं कर सके और उसने कार से छलांग लगा दी। आस-पास के लोग यह नजारा देख रहे थे और जैसे ही वर्दीधारियों के हाथ से लोगों ने अपराधी को भागते देखा तो उसे दबोच लिया। इस बीच लोगों ने भी गैंगेस्टर पर हाथ साफ कर लिए। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि कांस्टेबल विनीत कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।