– राजपुरा में किराए के कमरे में रह रही महिला ने रविवार रात दी जान

हल्द्वानी, डीडीसी : नैनीताल की महिला शादीशुदा लवर के प्यार में पड़ गई। उसने पति को छोड़ दिया और तलाक मांगने लगी, लेकिन पति साथ रहने की जिद्द पर अड़ा रहा। पति नही माना तो महिला ने अपने शादीशुदा प्रेमी के लिए जहर खाकर जान दे दी। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पराए प्यार पर जीवन कुर्बान

पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय इस महिला का मायका और ससुराल नैनीताल में है। महिला एक कम्पनी में काम करती थी और इसी कम्पनी में काम करने वाले एक शादीशुदा युवक से प्यार करती थी। पिछले 7-8 माह से पति से अलग रह रही थी और दो माह पहले ही उसने राजपुरा में एक कमरा किराए पर लिया था।

पति से अनबन और जिंदगी प्रेमी संग गुजारने के लिए वो पति से तलाक चाहती थी। बताया जाता है कि रविवार रात करीब 9 बजे महिला ने राजपुरा में अपने किराए के कमरे में जहर खा लिया। जब लोगों को इसकी जानकारी लगती, महिला की हालत बिगड़ चुकी थी। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

हालत नाजुक होने पर उसे एसटीएच रेफर कर दिया। महिला को एसटीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here