
– फिर पोर्न बनाकर दो बच्चों की मां को करता रहा ब्लैकमेल
हल्द्वानी, डीडीसी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में एक दिन फोन पर किसी अनजान का फोन और फोन करने वाले ने अपनी जान का वास्ता देकर महिला को मिलने बुला। यहां उसके साथ ब्लात्कार हुआ और जब आंख खुली तो उसने खुद को बिस्तर पर निर्वस्त्र पाया। आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया था, जिसके दम पर उसने महिला के साथ बार-बार बलात्कार किया।
4 साल की बेटी, बेटा है डेढ़ साल का
लाइन नम्बर-16 आजाद नगर बनभूलपुरा में रहने वाली यहां पति, 4 साल की बेटी और डेढ़ साल के बेटे के साथ रहती है। महिला की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला की मानें तो तीन माह पहले उसके पास इसरार नाम के व्यक्ति का फोन आया था। इसरार ने खुद को सिविल लाइन रामपुर और हाल निवासी काबुल का गेट बनभूलपुरा बताया।
इसरार ने ऐसे फंसाया जाल में
इसरार कहने लगा कि मैं तुम्हे जानता हूँ, मुझे तुमसे दोस्ती करनी हैं। मैने उससे कहा कि मैं विवाहित हूँ और मेरे दो बच्चे है। इसरार कहने लगा कि मुझे तुम से दोस्ती करनी है। जिसके बाद मैंने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया, लेकिन कुछ दिन बाद उसने मेरे दूसरे नम्बर पर फिर फोन किया और कहने लगा मैं तुमसे एक बार मिलना चहाता हूँ। मैंने मिलने से इन्कार कर दिया।
काबुल गेट बुलाकर कमरे में किया रेप
मगर वह मुझे बार-बार फोन पर परेशान करने लगा तथा कहने लगा कि अगर तुम मुझसे नही मिलोगे तो मैं जहर खा लूंगा। मैं उसकी बातों में आ गयी और उसके कहे अनुसार उसके दिये पते काबुल का गेट पर उससे मिलने पहुच गयी। वह मुझे अपने कमरे में ले गया। कमरे में वो अकेला था उसने मुझसे कहा कि मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूँ। मैने उसे बहुत समझाया, तभी उसने मुझे कोल्डड्रिंक पीने कि लिये दी, जिसे पीते ही नशा हो गया। उसने नशे में मेरे साथ मेरी इच्छा के विरूद्ध बलात्कार कर दिया तथा मेरी विडियो बना ली।
जब चाहता था बुला लेता था कमरे में
मुझे जब होश आया तो मैंने खुद को बिस्तर पर निर्वस्त्र पाया। मैंने इसरार से कहा कि तुमने यह क्या किया तो मुझे विडियो दिखाते हुए बोला कि अगर तुने किसी से कहा तो विडियो वायरल कर दूंगा। अब जैसे मैं कहूं तू करती रहना। इसरार जब चाहता मुझे कमरे पर बुला लेता और मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ बलात्कार करता। मैं यह सोचकर चुप हो जाती कि कही मेरे पति को पता चला तो मेरा घर बिगड़ जायेगा।
दादी की फातिया में जा रही थी, इसरार होटल ले गया
बीते वर्ष 10 जुलाई को मैं अपने मायके दादी की फातिया में जा रही थी तभी इसरार का फोन आया। वह मुझसे कहने लगा कि तू बाजपुर में बस से उतर जा। बोला, तू अगर तू बाजपुर में बस नही उतरी तो तेरा विडियो वायरल कर दूंगा। मैं मजबुरी में बाजपुर में बस में उतर गयी। इसरार मुझे कालू होटल में ले गया। जहां उसने मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ रात चार बार यौन सम्बन्ध बनाए। इधर घर न पहुंचने पर मेरी खोज शुरू हो गई। अगले दिन जब मैं अपने घर हल्द्वानी पहुंची तो मेरे पति ने मुझसे कहॉ कि तू कहॉ गयी थी। मैंने डर के मारे कुछ नही बताया।
जब कहूंगा, तुझे मिलने आना होगा
मैने इसरार को फोन किया और उससे कहा कि मेरे घर में सारी बात पता चल गई है। तुने मेरे साथ अच्छा नही किया। मैं तुझे नही छोडूंगी नही। मैं उसके कमरे पर पहुंच गयी। उससे विडियो डिलीट करने को कहा। इसरार मुझसे कहने लगा कि मैं तेरी विडियो नही हटाऊंगा। जब तुझसे कहूंगा तुझे मेरे पास आना होगा, नही विडियो वायरल कर दूंगा।
इसरार के कहने पर दे दिया पति को तलाक
चार माह पहले इसरार ने मुझे फोन किया तथा मुझसे कहा कि मैं जगदीश होटल रेलवे बाजार मे हूँ तू यहां आ। मैंने मना किया तो वह मुझे विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। मैं मजबूरी में जगदीश होटल पहुंच गयी। इसरार ने मेरी मर्जी के विरूद्ध यौन सम्बन्ध बनाये तथा मुझसे कहा कि अपने पति से तलाक ले ले, मैं तुझसे निकाह कर लूंगा। मैने अपने पति से तलाक ले लिया मगर अब इसरार मुझसे निकाह करने से मना कर रहा है और मुझे धमका रहा है कि अगर तूने रिपोर्ट लिखाई तो तुझे जान से मार दूंगा। बनभूलपुरा पुलिस ने इसरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।