– लव मैरिज के चलते घर से निकालने जाने के बाद फांके के लाले पड़े तो जरायम की दुनिया में कूदे नवदंपति

हल्द्वानी, डीडीसी। बेरोजगारी में हुआ प्यार प्रेमी जोड़े पर भारी पड़ गया। शादी के बाद फांकों के लाले पड़े तो पेट भरने के लिए नवदंपति जरायम की दुनिया में कूद पड़े। बजाय मेहनत करने के इस दंपति ने चोरी का धंधा शुरू किया और पहली ही बार में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से पुलिस ने चोरी की आई-20 कार बरामद की है। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

मूलरूप से सैफियो की मस्जिद सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी शादाब अली चोरगलिया रोड पर अपने पिता की दूध डेयरी में काम करता था। बताया जाता है कि यहां रहने के दौरान शादाब को इंद्रानगर बनभूलपुरा में रहने वाली मुस्कान उर्फ जारा से मोहब्बत हो गई। हालांकि इस शादी के लिए शादाब के घरवाले तैयार नहीं थे और शादाब ने घरवालों के खिलाफ जाकर जारा से शादी कर ली।

इस बात से खफा शादाब के घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया। बेरोजगार हो चुका शादाब पत्नी के दर-दर भटकने लगा और जब जेब में खाने के पैसे भी नहीं बचे तो दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बना डाली।

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि योजना के तहत शादाब और उसकी पत्नी ने बीती 24 फरवरी को जजी कोर्ट बृज विहार कालोनी से आई-20 कार चोरी कर ली। इस मामले में कार मालिक मनीष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो कार चोरी करने वाले नवदंपति की तस्वीर साफ हो गई। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने गौलापार स्थित डंपिंग जोन से चोरी गई कार भी बरामद कर ली।

गुडवर्क करने वाली टीम में हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, एसआई रविंद्र सिंह राणा, का.त्रिलोक रौतेला, अशोक कुमार, कुंदन कठायत, मोहन जुकरिया, घनश्यान रौतेला, बंशीधर जोशी थे।

चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि बीती 1 मार्च को बनभूलपुरा थाने के एसआई विजय कुमार, का.मुन्ना सिंह और हमराही दिलशाह अहमद के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने यूके 18डी 2276 नंबर की बाइक रोकी, जिस पर दो युवक सवार थे। दोनों बाइक के कागज नहीं दिखा सके। पड़ताल में पता चला कि उक्त बाइक चोरी की है। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में लाइन नंबर-17 लाल स्कूल बनभूलपुरा निवासी मो.रफीक (19) व टेढ़ी पुलिया पॉलीशीट काठगोदाम निवासी सोनू (25) है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here