– पुलिस को चकमा देने को पुष्पा’ जैसे पैंतरे अपना रहे तस्कर, लेकिन निकल नही पाए बचकर

हल्द्वानी, डीडीसी : फ़िल्म ‘पुष्पा’ लोगों के सिर चढ़ कर बोली और अब पुष्पा के पैंतरे असल जिंदगी में असली तस्कर आजमा रहे है, लेकिन खुद को फायर और पुलिस को फ्लावर समझने वाले तस्करों को बार-बार नैनीताल जिले की पुलिस के सामने झुकना पड़ रहा है। पहले टैंकर, फिर सीएसडी कैंटीन लाइसेंस और अब डाक विभाग के ठप्पे पर शराब तस्करी की कोशिश को पुलिस ने फिर नाकाम कर दिया। पुलिस ने हरियाणा के तस्कर को पंजाब की शराब के साथ हल्द्वानी में गिरफ्तार कर लिया।

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित टीम सुबह खेड़ा तिराहा गौलापार में चेकिंग कर रही थी। खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने वहां से गुजर रहे उत्तर प्रदेश नंबर के वाहन को रोककर पूछताछ शुरू की। इस वाहन पर डाक पार्सल का बड़ा बोर्ड लगा था। पार्सल संबंधित कागजात मांगने पर वाहन चालक सकपका गया। पुलिस को शक हुआ तो उसे हिरासत में ले लिया और वाहन की पड़ताल शुरू की।

वाहन में गत्ते की पेटियां लदी थी और जब पुलिस ने पेटियों को खोला तो उसमें शराब भरी हुई थी, जो पंजाब मार्का थी। पुलिस ने शराब की कुल 62 पेटियां बरामद की, जिसमें सौ पेटियों से ज्यादा माल भरा हुआ था। ये अलग-अलग ब्रांड की 1202 बोतलें बरामद की। आरोपी ने अपना नाम बरहाना झज्जर हरियाणा निवासी सुनील पुत्र जगदीश बताया। साथ ही बताया कि वह यहां माल की डिलीवरी देने आया था, लेकिन जिसे डिलीवरी देनी थी उसका नाम उसे नहीं पता।

पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की पंजाब में कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए है। जबकि इसी शराब को तस्कर हल्द्वानी में बेचकर डेढ़ से दो लाख रुपए अतिरिक्त कमाते। पुलिस ने डाक पार्सल लिखे छोटा हाथी संख्या यूपी 11 बीटी 6181 को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, हे.का. त्रिलोक सिंह, का. अशोक रावत, योगेश कुमार, लोकेश उपाध्याय, सन्तोष बिष्ट, टीका राम थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here