– कहा, पीटने वालों ने लगाया चरित्रहीनता का आरोप, तीन गिरफ्तार

कालाढूंगी, डीडीसी। कालाढूंगी के कोटाबाग में युवक पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाकर उसे बुरी तरह पीटा गया। फिर घर में शिकायत करने की धमकी दी गई। धमकी और लोक-लाज के डर से युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाया और जहर खा लिया। जिसके बाद उसने फोन पर दोस्त को सूचना दी। परिजनों ने कोशिश की, लेकिन एसटीएच ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई। जानकारी पर आनन-फानन में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दोहनिया कोटाबाग निवासी अनिल निगल्टिया (25) यहां अपनी मां व बड़े भाई के साथ रहता था और एक एनजीओ में काम करता था। आरोप है कि बीते रविवार को दिलीप पुत्र चंदन गिरी गोस्वामी ने फोन कर पोल्ट्री फार्म पर बुलाया। जहां उसने अपने भाई कमल गोस्वामी के साथ बुरी तरह पीटा। मौके पर मौजूद कुबेर सिंह तडियाल पुत्र गोविन्द सिंह तडियाल ने दोनों भाइयों को भड़काया और कहाकि अनिल तुम्हारी औरत से बात करता है।

अनिल सफाई देता रहा, लेकिन सगे भाइयों ने उसकी एक नहीं सुनी। दोनों ने लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटा और कहाकि वह इसकी शिकायत उसके घर पर करेंगे। इस बात से अनिल बेहद डर गया। लोक-लाज की वजह से वह घर नहीं गया और सीधा खेत में पहुंच गया। खेत से ही उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हुए सारी घटना बताई और आरोपियों के नाम लिए। जिसके बाद उसने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद अनिल ने इसकी सूचना अपने दोस्त पंकज को फोन पर दी और कहा, मेरे एंकाउट में 26000 हजार रुपये हैं।

अनिल ने अपना पासवर्ड भी बताया और कहा, कल मेरे घर में पैसे की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें पैसे दे देना। साथ ही मेरी बाइक भी ले जाना। जिसके बाद आनन-फानन में पंकज ने इसकी सूचना अनिल के परिजों को दी। खेत पहुंचे परिजन उसे कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे एसटीएच रेफर कर दिया, लेकिन एसटीएच पहुंचने से पहले ही अनिल ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई भीम सिंह की तहरीर व आडियो के अधार पर 306 धारा के तहत ललित गोस्वामी, कमल गोस्वमी व कुबेर तडियाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मेरी मां यह बात सुनकर मर जाएगी
कालाढूंगी। पंकज से फोन पर हुई बातचीत के दौरान अनिल ने कहा, बदनामी के डर से मैं आत्महत्या के कर रहा हूं। मुझे बदमानी से बहुत डर लगता है। दोनों भाई मेरे घर जाने की बात कह रहे हैं। मेरी मां यह सब बात सुन कर मर जाएगी। मेरे घर में पैसे व बाइक दे देना, तु मेरा यार है। जो मुझे खाना था वो खा लिया है। मुझे ललित गिरी ने फोन कर बुलाया था। कमल व दलिप ने दोनों मुझे मारा।

पंकज ने रिकॉर्ड की दोस्त की आखिरी कॉल
हल्द्वानी। अनिल ने आखिरी कॉल अपने दोस्त पंकज को की और जब पंकज ने उसकी बात सुनी तो वह आवाक रह गया। वह अनिल को समझाता रहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस दौरान पंकज ने अनिल से हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। ये कॉल रिकॉर्डिंग और इंस्टाग्राम के वीडियो को पुलिस ने बतौर साक्ष्य अपने पास सहेज लिया है। इस घटना के बाद से अनिल के परिवार में कोहराम मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here